03 Dec 2024 18:30 PM IST
अफगानिस्तान की तालिबानी हुकूमत पाकिस्तान के डीप स्टेट से परेशान और भारत से राजनयिक रिश्ते कायम करने को बेताब है. अफगानी तालिबान ने नई दिल्ली में उस नजीब शाहीन को राजदूत बनाना चाहता है जो मुहम्मद सुहैल शाहीन के बेटे हैं. सुहेल शाहीन वही शख्स हैं जो कतर में तालिबान के प्रवक्ता हैं और उन्होंने ही अमेरिका के अफगानिस्तान से निकलने के लिए डील की थी.