29 Dec 2024 21:55 PM IST
19 साल की एक लड़की जो दिव्यांग है और खुद को ग्रेजुएट बताती है. खास बात यह है कि वह न तो पढ़ सकती है और न ही लिख सकती है। इन सबके बीच उन्होंने अपने स्कूल पर केस दर्ज कर 25 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है. लड़की ने आरोप लगाया कि स्कूल स्टाफ ने उसे धमकाया, परेशान किया और नजरअंदाज किया। लड़की का नाम अलीशा ऑर्टिज़ है।