<title>Maruti पेश करेगी दो नई गाड़ियां, जानिए नाम से लेकर खासियत तक!</title>
<link>https://www.inkhabar.com/auto/maruti-will-introduce-two-new-vehicles-know-from-name-to-specialty/</link>
<pubDate>November 26, 2022, 5:31 pm</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2022/11/maxresdefault-5-1.jpg</image>
<category>ऑटो</category>
<excerpt>Maruti Upcoming Cars: देश में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) है. इसी को टक्कर देती हैं: टाटा, महिंद्रा, टोयोटा और हुंडई (Tata, Mahindra, Toyota and Hyundai). जैसा कि हम सब जानते हैं साल का आखिरी महीन...</excerpt>
<content><p><strong>Maruti Upcoming Cars</strong>: देश में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) है. इसी को टक्कर देती हैं: टाटा, महिंद्रा, टोयोटा और हुंडई (Tata, Mahindra, Toyota and Hyundai). जैसा कि हम सब जानते हैं साल का आखिरी महीना भी आ गया है और ऐसे में तमाम कार कंपनियां अपनी नई गाड़ियों की पेशकश में लगी है.</p>
<p> </p>
<h2>
<strong>मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)</strong></h2>
<p> </p>
<p>आगामी वर्ष 2023 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने कई सारे नए मॉडल जिसमें 3 नई एसयूवी भी हैं, के साथ अपना पोर्टफोलियो का फैलाव करेगी। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने नई गाड़ियों की पेशकश की पूरी तैयारी कर ली है. बात करें आने वाले साल की तो जनवरी 2023 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी निम्न गाड़ियों की पेशकश कर सकती है:</p>
<p><strong>बलेनो क्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी, </strong><br />
<strong>जिम्नी 5-डोर लाइफस्टाइल एसयूवी </strong><br />
<strong>समेत एक नई एमपीवी</strong></p>
<p>जानकारी के लिए बता दें, यह तीनों एसयूवी को दिल्ली ऑटो एक्सपो इवेंट में पेश किये जाने की उम्मीद है. खबरों के मुताबिक, सबसे पहले मारुति बलेनो क्रॉस (Maruti Baleno Cross) फिर जिम्नी 5-डोर लाइफस्टाइल एसयूवी (Jimny 5-door lifestyle SUV) और आखिर में थ्री-रो एमपीवी (three-row MPV) को लॉन्च किया जा सकता है. आइये आपको सबसे पहले रोल-आउट होने वाली मारुति बलेनो क्रॉस (Maruti Baleno Cross) के बार एम्ने बताते हैं:</p>
<p> </p>
<h2><strong>MARUTI BALENO CROSS</strong></h2>
<p> </p>
<p>बता दें, मारुति बलेनो क्रॉस (Maruti Baleno Cross) अगले साल फरवरी माह में पेश की जा सकती है. यह गाड़ी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन पेश की जा रही है. साथ ही इस गाड़ी में आपको माइल्ड हाइब्रिड तकनीक भी देखने को मिल सकती है.</p>
<p>गाड़ी में आपको 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और का ऑप्शन दिया जा रहा है. कीमत की बात करें तो गाड़ी की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होकर 11 लाख रुपये तक जा सकती है.</p>
<p> </p>
<p> </p>
<p> </p>
<h3><strong>यह भी पढ़ें:</strong></h3>
<h3></h3>
<h3><span style="color: #00ccff"><strong><a style="color: #00ccff" href="https://www.inkhabar.com/entertainment/urfi-wore-a-bra-at-the-airport-people-said-what-is-this">उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?</a></strong></span></h3>
<p> </p>
<h3><span style="color: #00ccff"><strong><a style="color: #00ccff" href="https://indianews.in/entertainment/bhojpuri-actress-monalisa-flaunts-her-hot-figure-in-a-short-dress/">भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना</a></strong></span></h3>
<p> </p>
</content>