16 Dec 2024 12:04 PM IST
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो ने उत्तरी मोज़ाम्बिक में काबो डेलगाडो और नामपुला प्रांतों को भी प्रभावित किया. मैयट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, यूरोपीय संघ के अध्यक्ष उर्सुला ने फ्रांस को द्वीप के पुनर्वास में वित्तीय और भौतिक, हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.