<title>वर्कआउट के दौरान इन सेलेब्स की रुकी धड़कने, दुनिया को कह दिया अलविदा</title>
<link>https://www.inkhabar.com/entertainment/story-from-puneeth-rajkumar-raju-srivastava-to-siddhaanth-vir-surryavanshi-gym-heart-attack-deaths-are-shocking/</link>
<pubDate>November 11, 2022, 5:38 pm</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2022/11/heart-attack.png</image>
<category>मनोरंजन</category>
<excerpt>मुंबई: टीवी के लोकप्रिय अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की 46 की उम्र में मौत हो गई है, कहा जा रहा है कि वह शुक्रवार की सुबह जिम में एक्सरसाइज़ कर रहे थे जिस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया।दिल का दौरा पड़ने पर सिद्धांत को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया,...</excerpt>
<content><p><strong>मुंबई</strong>: टीवी के लोकप्रिय अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की 46 की उम्र में मौत हो गई है, कहा जा रहा है कि वह शुक्रवार की सुबह जिम में एक्सरसाइज़ कर रहे थे जिस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया।दिल का दौरा पड़ने पर सिद्धांत को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर्स ने सिद्धांत को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो उन्हें बचा नहीं पाए। एक्सरसाइज़ करते वक्त दिल का पड़ने की घटनाएं वाकई डराने वाली हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वर्कआउट करते वक्त किसी सेलेब्स की जान चली गई हो।</p>
<h2><strong>सागर पांडे</strong></h2>
<p>बीते 30 सितंबर को सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का निधन हो गया था। उनके निधन का कारण कार्डिएक अरेस्ट था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सागर जिम में वर्कआउट कर रहे थे उसी वक्त वो गिर गए। उनके दोस्तों ने बताया था कि सागर एक दम फिट थे। उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी भी कोई परेशानी नहीं थी। आपको बता दें उनकी उम्र 50 साल थी।</p>
<h4><strong>राजू श्रीवास्तव</strong></h4>
<p>कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव के निधन ने सबको चौंका दिया था। कॉमेडियन को दिल्ली में वर्कआउट करते वक्त दिल का दौरा आया था। वह लगभग 40 दिन तक एम्स में एडमिट रहे, डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बाद भी वो बच नहीं पाए। उन्हें बीच में होश भी आया था। आपको बता दें, राजू की उम्र 50 साल थी।</p>
<h4><strong>पुनीत राजकुमार</strong></h4>
<p>साउथ एक्टर पुनीत राजकुमार का निधन भी जिम में एक्सरसाइज़ के बाद हुआ था। लोगों का कहना था कि ज्यादा वर्कआउट करने से उनकी मौत हुई। हालांकि किसी एक्सपर्ट ने इस पर अपनी राय नहीं दी। वहीं पुनीत की उम्र 46 साल थी।</p>
<p> </p>
<p><strong><a href="https://www.inkhabar.com/world/russia-ukraine-war-what-did-pm-modi-tell-putin-that-america-became-happy">Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका</a></strong></p>
<p><strong><a href="https://www.inkhabar.com/national/raju-srivastava-passed-away-comedy-king-raju-srivastava-left-behind-a-wealth-of-so-many-crores">Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव</a></strong></p>
</content>