03 Jan 2025 21:51 PM IST
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी में जाने की चर्चाएं होती रही हैं पर वो कभी नेहरू या इंदिरा गांधी के खिलाफ नहीं बोलते हैं. राहुल गांधी को भी एक अच्छा व्यक्ति मानते हैं. मौका पड़ने पर बीजेपी-आरएसस की भी चुटकी ले चुके हैं. पर अब उन्होंने कट्टर हिंदुत्व वाली लाइन पकड़ ली है.