<title>Hapur : 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 वर्षीय, 5 घंटे के बाद किया गया रेस्क्यू</title>
<link>https://www.inkhabar.com/state/hapur-borewell-6-year-old-boy-rescued/</link>
<pubDate>January 10, 2023, 7:32 pm</pubDate>
<image>https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/wp-content/uploads/2023/01/hapur.png</image>
<category>राज्य</category>
<excerpt>हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक 6 वर्षीय बच्चा खेलते हुए लगभग 60 फ़ीट गहरे बोरवेल में जा गिरा था. 5 घंटे की मशक्कत के बाद अब बच्चे को बचा लिया गया है. इस खबर से इलाके में हड़कंप मच गया था. जहां बोरवेल के पास से लगातार बच्चे के रोने की आवाज़ [...</excerpt>
<content><p><strong>हापुड़ :</strong> उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक 6 वर्षीय बच्चा खेलते हुए लगभग 60 फ़ीट गहरे बोरवेल में जा गिरा था. 5 घंटे की मशक्कत के बाद अब बच्चे को बचा लिया गया है. इस खबर से इलाके में हड़कंप मच गया था. जहां बोरवेल के पास से लगातार बच्चे के रोने की आवाज़ आ रही थी. हापुड़ नगर पालिका के सरकारी नलकूप के इस बोरवेल से इस बच्चे को निकालने के लिए करीब 4 से 5 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.</p>
<h2>
<strong>5 घंटे चला रेस्क्यू</strong></h2>
<p>जानकारी के अनुसार, हापुड़ के मोहल्ला फूल गढ़ी से ये मामला सामने आया है. जहां का निवासी एक 6 वर्षीय बच्चा करीब 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. इस बोरवेल को खराब होने के बाद भी बंद नहीं किया गया था. आसपास के लोगों को जब बोरवेल से बच्चे के रोने की आवाज़ सुनाई दी तो पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. सूचना पाते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया. 4-5 घंटे तक रेस्क्यू के बाद इस बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया. मालूम हो एनडीआरएफ की टीम ने इस मामले की जिम्मेदारी संभाली थी.</p>
<p> </p>
<h2><strong>मूक बाधिर है बच्चा</strong></h2>
<p>खबरों की मानें तो बच्चे तक दूध की बोतल भेजी गई थी. यह पूरा मामला हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र से सामने आया है. बच्चे के गिरने के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बच्चे को बचाने की कोशिश सफल हुई है. टीम ने पहले ही बता दिया था कि वह जल्द ही बच्चे को बाहर निकाल लेगी. बच्चे का नाम माविया बताया जा रहा है जिसकी उम्र केवल 6 वर्ष है. जानकारी के अनुसार माविया मूक बाधिर है. राहत की बात ये है कि बच्चे को अब सही सलामत निकाल लिया गया है.</p>
<p><a href="https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/top-news/delhis-next-mayor-gujarat-elections-and-free-revadi-manish-sisodia-reveals-all-the-secrets"><strong>दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!</strong></a></p>
<p><a href="https://www.indianews.in/top-news/manoj-tiwari-in-india-news-manch/"><strong>India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार</strong></a></p>
</content>