Advertisement

Habitat Studio Statement

कुणाल कामरा शो में विवाद के बाद मुंबई स्टूडियो पर लगा ताला, हैबिटेट ने जारी किया बयान

24 Mar 2025 10:57 AM IST
कॉमेडियन कुणाल कामरा के कॉमेडी शो में विवाद के बाद हैबिटेट स्टूडियो पर अस्थायी रूप से ताला लगा दिया गया है। हैबिटेट स्टूडियो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि वे हाल ही में हुई घटना से "हैरान, चिंतित और बेहद दुखी" हैं। स्टूडियो ने कहा कि कलाकार अपनी राय और क्रिएटिव चॉइसेज़ के लिए खुद जिम्मेदार होते हैं.
Advertisement