26 Mar 2025 22:15 PM IST
हर्ष और मृदु की मुलाकात स्कूल के दिनों में हुई. हर्ष जैन थे. जबकि मृदु ब्राह्मण. उस दौर में अंतरजातीय विवाह को समाज में स्वीकार नहीं किया जाता था. चिट्ठियों से शुरू हुआ उनका प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ा. नाती-पोतियों ने हर्ष और मृदु की 64वीं सालगिरह को यादगार बनाने के लिए एक सरप्राइज शादी का आयोजन किया.