05 Dec 2024 21:25 PM IST
वाराणसी में शादी का अनोखा मामला सामने आया है, जहां जयमाला से ठीक पहले दूल्हे ने कार की डिमांड कर दी। अजय जायसवाल ने बताया कि अगस्त में सगाई के समय से ही लड़के के परिवार की ओर से कई तरह की मांगें की जा रही थीं। शादी चार दिसंबर को कंचनपुर के मैरिज लॉन में तय थी।