01 Dec 2024 09:56 AM IST
झेजियांग के लिनहाई के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "10 महीनों से जियांग अक्सर होटलों में रुका है। कभी-कभी एक ही दिन में तीन या चार अलग-अलग होटलों में चेक-इन किया है। वह छोटी-मोटी खामियों का फायदा उठाता था या कीड़े, मकोड़े और बाल लगाकर होटलों को शिकायत या ऑनलाइन एक्सपोज़र की धमकी देता था।"