18 Nov 2024 17:51 PM IST
नागा साधुओं का मानना है कि वे भगवान की संतान हैं और उन्हें किसी अन्य आवरण या सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है। उनका नग्न रहना इस बात का सूचक है कि वे केवल ईश्वर पर निर्भर हैं। नग्न रहकर नागा साधु अपनी कठोर तपस्या और त्याग को व्यक्त करते हैं।