Advertisement

female influencer

काल भैरव मंदिर में मचा बवाल, पहले संभल हिंसा और अब केक काटने पर, आखिर किसने रची साजिश!

30 Nov 2024 16:50 PM IST
काल भैरव मंदिर के अंदर केक काटने का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो 39 सेकेंड का है, जिसमें एक महिला मंदिर के अंदर केक काटती नजर आ रही है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने आपत्ति जताई है. वहीं काशी विद्वत परिषद ने भी इस वीडियो पर आपत्ति जताई है. केक काटने के दौरान काल भैरव मंदिर में मौजूद महंत को विद्वत परिषद नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है.
Advertisement