Advertisement

Egypt Boat Accident

चट्टान से टक्कर या फिर कोई और वजह… मिस्र के पास रेड सी में क्यों डूबी टूरिस्ट सबमरीन?

27 Mar 2025 19:46 PM IST
मिस्र के नजदीक रेड सी में बड़ा हादसा हुआ है जहां एक टूरिस्ट सबमरीन डूब गई जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। डूबने वाली सबमरीन का नाम सिंदबाद। हादसे के वक्त सबमरीन में बच्चों समेत 44 यात्री सवार थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी यात्री रूस के रहने वाले थे। हादसे में 29 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। वहीं, 6 यात्रियों की मौत हुई है और 9 घायल हैं।
Advertisement