13 Dec 2024 13:41 PM IST
सर्दियों का मौसम अपने साथ ठंडी हवाओं के साथ-साथ बालों में खुश्की और रूसी (डैंड्रफ) की समस्या भी लेकर आता है। ठंड के कारण सिर की त्वचा (स्कैल्प) में नमी की कमी हो जाती है, जिससे बाल रूखे और कमजोर हो जाते हैं। बाजार में मिलने वाले रसायनयुक्त उत्पाद समस्या को और बढ़ा सकते हैं।