24 Feb 2025 11:09 AM IST
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से शादी का एक अनोखा ममला सामने आया है. शादी समारोह में नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन की जगह अपने दोस्त के गले में जयमाला डाल दी। शनिवार रात धूमधाम से बारात आई, रस्में शुरू हुईं और बारातियों का स्वागत किया गया। लेकिन जयमाला के दौरान नशे में धुत दूल्हे की हरकतों ने पूरे समारोह को हंगामे में बदल दिया।