24 Dec 2024 23:24 PM IST
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती नजर आये। चाय बनाने के अपने नाटकीय अंदाज के लिए मशहूर, जो अक्सर खुद को रजनीकांत और कैप्टन जैक स्पैरो जैसे किरदारों के साथ पेश करती हैं, लोगों को डॉली चायवाला का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है।