Advertisement

Controversy On Bihari In Pakistan

बिहारी मुसलमान पाकिस्तान के साथ थें, पाक बनने में निभाई थी अहम भूमिका, इस विधायक का दावा

22 Dec 2024 15:18 PM IST
पाकिस्तानी नेताओं ने सिंध प्रांत के विधायक सैयद एजाज उल हक के बिहारी मूल का मजाक उड़ाया, जिससे वे काफी नाराज हो गए। इसके बाद सैयद एजाज उल हक ने संसद में बिहारी शब्द पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और एक प्रखर भाषण दिया। असेंबली में अपने साथियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "आज जो कुछ भी तुम लोग हो, वो हम ही छोड़ कर गए थे। बिहारी वही लोग हैं जिन्होंने पाकिस्तान की नींव रखी।
Advertisement