09 Dec 2024 16:02 PM IST
भारत अपना संविधान अपनाने के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है लिहाजा यह जानना जरूरी हो जाता है कि 251 पृष्ठों के इस दस्तावेज ने इतने लंबे अरसे तक हमारा मार्गदर्शन कैसे किया. लिखित संविधान नागरिकों द्वारा अपनी सरकार के साथ किया गया सहमति पत्र है। वे कुछ आश्वासनों के बदले में शासित होने के लिए सहमत होते हैं और उन्हें स्वतंत्रता की रक्षा और समानता की गारंटियां मिलती है।