<title>कोरोना के केस बढ़ने पर यूपी सरकार अलर्ट, अफसरों को दिए ये निर्देश</title>
<link>https://www.inkhabar.com/state/cm-yogi-instructions-officers-meeting-government-came-alert-mode-corona-case-increased/</link>
<pubDate>April 16, 2022, 7:06 pm</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2022/04/Corona-Cases-rises-In-UP-300x169.jpg</image>
<category>राज्य</category>
<excerpt>लखनऊ, देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली, यूपी समेत तमाम राज्यों में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में, अब उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने पर सीएम योगी ने शनिवार को अफसरों क...</excerpt>
<content><p><strong>लखनऊ,</strong> देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली, यूपी समेत तमाम राज्यों में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में, अब उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने पर सीएम योगी ने शनिवार को अफसरों को बैठक में जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान सीएम योगी ने अफसरों को राज्य में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए हैं.</p>
<h2><strong>यूपी में भी बढ़े केस</strong></h2>
<p>देश के कई राज्यों में अब कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, इस कड़ी में अब उत्तर प्रदेश भी अछूता नहीं रह गया है. लिहाजा यूपी में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने NCR में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर चिंता जताई. साथ ही अफसरों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. इस दौरान सीएम ने NCR के जिलों को अलर्ट मोड पर रखने की भी सख्त हिदायत दी है. बता दें कि नोएडा में 70 और गाजियाबाद में 11 नए पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद मरीजों के सैंपल्स जिनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए भेजे गए हैं.</p>
<h3><strong>दिल्ली में बढ़ा कोरोना पॉजिटिविटी रेट</strong></h3>
<p>राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है, बीते 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 366 मामले सामने आए हैं. राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3. 95 फीसदी हो गया है. हालांकि अच्छी बात ये है कि संक्रमण से अब तक किसी की जान नहीं गई. शुक्रवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों पर कहा कि ‘अभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश नहीं दिए गए हैं. हमारे दिशानिर्देश कहते हैं कि जिस जगह कोई व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हो, उसी खास हिस्से या कक्षा को अस्थाई रूप से बंद किया जाना चाहिए. स्कूल में उन विशेष परिस्थितियों में पूरे परिसर को बंद किया जा सकता है, जब संक्रमित विद्यार्थी या अध्यापक स्कूल के कई हिस्सों में घूमा हों.’</p>
<p> </p>
<p itemprop="headline" class="cas" data-id="https://www.inkhabar.com/top-news/bypoll-results-live-rjd-in-bihar-tmc-in-west-bengal-congress-lead-in-maharashtra-chhattisgarh-a-setback-for-bjp" data-title="उपचुनाव परिणाम LIVE: बिहार में RJD, पश्चिम बंगाल में TMC की जीत, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे, बीजेपी को झटका"><a href="https://www.inkhabar.com/top-news/bypoll-results-live-rjd-in-bihar-tmc-in-west-bengal-congress-lead-in-maharashtra-chhattisgarh-a-setback-for-bjp"><strong>उपचुनाव परिणाम LIVE: बिहार में RJD, पश्चिम बंगाल में TMC की जीत, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे, बीजेपी को झटका</strong></a></p>
<p class="tdb-title-text"><a href="https://indianews.in/ipl-2022/ajinkya-rahane-cricket-career/"><strong>Ajinkya Rahane Cricket Career: टीम इंडिया के बाद अब आईपीएल फ्रेंचाइजी ने भी दिखाया इस स्टार खिलाड़ी को बाहर का रास्ता</strong></a></p>
</content>