<title>Chandra Grahan 2023: साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज, जानें कब से है सूतक काल</title>
<link>https://www.inkhabar.com/religious/chandra-grahan-2023-last-lunar-eclipse-of-the-year-today-know-when-is-sutak-period/</link>
<pubDate>October 28, 2023, 10:31 am</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2023/10/download-4-19.png</image>
<category>अध्यात्म</category>
<excerpt>नई दिल्ली: साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण आज लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण पूर्णिमा और सूर्य ग्रहण अमावस्या तिथि पर लगता है. साल का अंतिम चंद्र ग्रहण आज दिखाई देगा जिसकी समय अवधि 1 घंटे 16 मिनट है. बता दें कि चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले...</excerpt>
<content><p><strong>नई दिल्ली:</strong> साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण आज लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण पूर्णिमा और सूर्य ग्रहण अमावस्या तिथि पर लगता है. साल का अंतिम चंद्र ग्रहण आज दिखाई देगा जिसकी समय अवधि 1 घंटे 16 मिनट है. बता दें कि चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले ही शुरू हो जाता है. इसी वजह से चंद्रग्रहण में कुछ कार्यों को करना वर्जित रहता है।</p>
<h3>चंद्र ग्रहण 2023 सूतक काल</h3>
<p>इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण शनिवार की देर रात 1 बजकर 6 मिनट पर लगेगा और इसका समापन रविवार तड़के 2 बजकर 22 मिनट पर होगा. यह एक खंडग्रास चंद्र ग्रहण होगा जिसे आंशिक चंद्र ग्रहण भी कह सकते हैं. बता दें कि मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में यह खंडग्रास चंद्र ग्रहण लगने वाला है।</p>
<h3>सूतक काल में न करें ये काम</h3>
<h3>पूजा पाठ न करें</h3>
<p>सूतक काल के दौरान मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. इस समय में पूजा-पाठ इत्यादि नहीं करते हैं. सूतक काल में इष्ट देव के मंत्र का जाप कर सकते हैं।</p>
<h3>शुभ कार्य न करें</h3>
<p>सूतक काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करते हैं, क्योंकि धार्मिक दृष्टि में यह समय अशुभ माना जाता है।</p>
<h3>खाना न बनाएं और न भोजन करें</h3>
<p>चंद्र ग्रहण के दौरान खाना बनाना और भोजन करना वर्जित है. ऐसी मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के दौरान उसके दुष्प्रभाव से आपका भोजन दूषित हो सकता है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आपको हो सकती हैं।</p>
<h3>सूतक काल में न सोएं</h3>
<p>सूतक काल में शयन करने की मनाही है. हालांकि वृद्ध, बीमार और बच्चों को इसमें छूट रहती है।</p>
<p><a href="https://www.inkhabar.com/national/central-government-committee-lgbtqia-community-chairman">केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता</a></p>
<p><a href="https://www.inkhabar.com/national/army-women-officers-now-run-cannons-rockets-first-batch-commissioned-artillery-regiment">सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन</a></p>
</content>