05 Dec 2024 09:10 AM IST
दिल्ली-नोएडा की सबसे बिजी ब्लू लाइन पर चोरों ने मेट्रों की केबल तार ही चुरा ली, जिसके कारण मेट्रो कीर्ती नगर और मोती नगर के बीच ही रुक गई। इस चोरी के कारण ब्लू लाइन मेट्रो आज देरी से चल रही है। ये सबसे बिजी मानी जाने वाली लाइन है।