Advertisement

blackboard

चार साल से बंद मदरसे में मिला नरकंकाल, ब्लैक बोर्ड पर लिखी थी ABCD,पुलिस भी हुई हैरान !

28 Nov 2024 14:02 PM IST
अचानक बंद पड़े मदरसे का ताला टूटा हुआ मिला तो परवेज के एक रिश्तेदार ने बंद पड़े मदरसे के अंदर गया तो कमरे में कंकाल पड़ा मिला. जिसके बाद उन्होंने पुलिस और परवेज को सूचना दी, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. वहीं परवेज ने बताया कि इस मदरसे को कोविड के समय ही बंद कर दिया गया था.
Advertisement