Advertisement

bihar assembly byelection 2025

नीतीश करेंगे BJP की हालत खराब, चुनाव में होगा खेला, जाने यहां CM की यात्रा के मायने!

23 Dec 2024 18:32 PM IST
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब बात बिहार की हो तो नाम हो सिर्फ नीतीश कुमार'. इस नारे के बाद कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ने इस पोस्टर के जरिए बीजेपी आलाकमान को अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर हैं और उन्होंने यह यात्रा उसी चंपारण से शुरू की है, जहां से महात्मा गांधी ने अपना पहला सत्याग्रह किया था.
Advertisement