20 Dec 2024 08:48 AM IST
दिग्विजय ने हमेशा श्रुतिका का साथ दिया और उनकी हर कदम पर मदद की। लेकिन टाइम गॉड की पावर मिलते ही श्रुतिका ने समीकरण बदल दिए। इस कारण घर के मजबूत सदस्यों में गिने जाने वाले दिग्विजय राठी को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
29 Nov 2024 23:05 PM IST
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो-दो इविक्शन होने वाले हैं. मिड इविक्शन वाइल्डकार्ड एंट्री के बीच होगा. यानी अदिति, यामिनी और ईडन को बुलाया जाएगा. कहा तो ये भी जा रहा है कि मिड इविक्शन में अदिति मिस्त्री का पत्ता कट जाएगा.