<title>बेंगलुरु: मकान मालिकों की अनोखी शर्त- IIT और IIM वालों को ही बनाएंगे किराएदार</title>
<link>https://www.inkhabar.com/state/landlords-have-a-unique-condition-only-iit-and-iim-students-will-be-made-tenants/</link>
<pubDate>November 28, 2022, 10:36 am</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2022/11/Rent-Photo.png</image>
<category>राज्य</category>
<excerpt>बेंगलुरु। आईटी हब के नाम से मशहूर बेंगलुरु में लोगों को किराए पर घर लेने में काफी मुश्किल उठानी पड़ रही है। यहां के मकान मालिकों ने एक अनोखी शर्त बना दी है। जिसकी वजह से बाहर से यहां पर आए लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। अक्सर मुश्कि...</excerpt>
<content><p><strong>बेंगलुरु।</strong> आईटी हब के नाम से मशहूर बेंगलुरु में लोगों को किराए पर घर लेने में काफी मुश्किल उठानी पड़ रही है। यहां के मकान मालिकों ने एक अनोखी शर्त बना दी है। जिसकी वजह से बाहर से यहां पर आए लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।</p>
<h3><strong>अक्सर मुश्किल होता किराए पर घर ढूंढना</strong></h3>
<p>बता दें कि किराएदारों के लिए घर ढूंढने का काम बहुत ही मुश्किल होता है और जब मकान मालिक अपनी नई शर्त बताते हैं तो ये मुश्किल और बढ़ जाती है। हर कोई अपने हिसाब से घर की तलाश करता है। जिसके चलते उनको ब्रोकर का सहारा लेना पड़ता है और एक के बाद एक कई घरो की तलाश करनी पड़ती, जो कभी-कभी बहुत लंबी हो जाती है।</p>
<h3><strong>सिर्फ इनको ही मिलेंगे किराए पर घर</strong></h3>
<p>आईटी हब शहर बेंगलुरु में इन दिनों किराए के घर को ढूंढना काफी मुश्किल हो गया है। क्योंकि यहां पर मकानमालिकों ने किराएदारों को घर देने के लिए एक अनोकी शर्त रखी है। यहां के मकान मालिक सिर्फ आईआईटी, आईआईएम और आईएसबी (IIT, IIM और ISB) जैसे संस्थानों से डिग्री लेने वाले लोगों को ही अपना घर देने में रुचि दिखा रहे हैं।</p>
<h3><strong>ब्रोकर ने डिटेल जानने के बाद किया मना</strong></h3>
<p>गौरतलब है कि इस शर्त का खुलासा प्रियांश जैन नामक व्यक्ति के सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ। वो पेशे से एक सॉफ्टवेयल इंजिनियर हैं और हाल ही में उन्होंने किराए पर घर लेने के लिए एक ब्रोकर का सहारा लिया। जिसके बाद ब्रोकर ने उनसे बैकराउंड डिटेल्स मांगा। इसके बाद ब्रोकर ने घर दिखाने से साफ मना कर दिया और बताया कि यहां पर मकान मालिक सिर्फ एक खास तरह के लोगों को ही किराए पर घर देना पंसद करते हैं। जिसका स्क्रीनशॉट लेकर प्रियांश ने सोशल मीडिया पर डाल दिया जो कि वायरल हो गया।</p>
</content>