27 Dec 2024 15:01 PM IST
TRAI ने दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण विनियमन में 12वें संशोधन की घोषणा की। इस संशोधन के तहत भारत की सभी टेलीकॉम कंपनियों को बेसिक रिचार्च वाउचर लॉन्च करना होगा। यानी अब यूजर डेटा के लिए अलग प्लान और कॉलिंग के लिए अलग प्लान यूज कर सकते हैं। TRAI के इस फैसले पर ITV के सर्वे में लोगों ने अपनी राय दी है।