09 Dec 2024 07:53 AM IST
रूस की संसद के ऊपरी सदन के उपाध्यक्ष कोंस्टैंटिन कोसाच्योव ने रविवार को कहा कि सीरियाई लोगों को इस गृहयुद्ध से अकेले ही निपटना होगा। कोसाच्योव ने सुझाव दिया कि रूस कुछ परिस्थितियों में सीरियाई लोगों का समर्थन करने के लिए तैयार है।