05 Jan 2025 14:27 PM IST
हाल ही में ट्रैवल पीडिया 2024 की एक रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें ओयो होटल बुकिंग से जुड़ी जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक ओयो के जरिए अनमैरिड कपल ज्यादा कमरे बुक करते हैं और इनमें तेलंगाना के युवाओं ने सबसे ज्यादा ओयो की सेवा ली है.