20 Mar 2025 18:35 PM IST
बांग्लादेश दुनिया में उन चुनिंदा देशों में शामिल है जहां देह व्यापार को कानूनी मान्यता प्राप्त है. बांग्लादेश में देह व्यापार साल 2000 से वैध है. इस पेशे में शामिल होने के लिए महिलाओं को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. इसके साथ ही उन्हें एक हलफनामा (एफिडेविट) जमा करना होता है जिसमें यह घोषणा करनी होती है कि वे अपनी मर्जी से यह काम कर रही हैं और उन्हें कोई दूसरा रोजगार नहीं मिल सका.