07 Dec 2024 01:53 AM IST
आजमी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि बाबरी मस्जिद की शहादत ता क़यामत तक नहीं भूली जाएगी। कभी नहीं भुला जाएगा बाबरी के मुजरिमों को आज़ाद घूमना। कभी नहीं भुला जाएगा उसका फैसले जिसकी आड़ में आज मुसलमानों की इबादतगाहों को निशाना बनाया जा रहा है।