Advertisement

Attack on Indian People

किसी ने ईलाज नहीं किया, हिंदू पता चलते ही मारने लगे; ढाका में कट्टरपंथियों ने भारतीय युवक की घेर कर पिटाई की

02 Dec 2024 11:23 AM IST
सयान घोष ने बताया कि '26 नवंबर की देर शाम जब मैं और मेरा दोस्त टहलने निकले थे, थोड़ी दूरी पर 4-5 युवकों के एक समूह ने मुझे घेर लिया। उन्होंने मुझसे मेरी पहचान पूछी। जब मैंने उन्हें बताया कि मैं भारत से हूं और हिंदू हूं, तो उन्होंने मुझे लात-घूंसे से पीटना शुरू कर दिया।
Advertisement