Advertisement

assam mla viral video

लाल रिबन क्यों नहीं लगाया! शिलान्यास के दौरान गजब भड़के विधायक जी, मेजबान को ही जड़ दिये थप्पड़

21 Mar 2025 14:36 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें असम के विधायक शमशुल हुदा शिलान्यास करने के लिए पहुंचे हुए हैं। वहां पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है और कुछ लोग हाथ में थाली के साथ रिबन काटने के लिए कैंची भी लिए हैं। विधायक जी इस बात पर गुस्सा हो गये कि लाल की जगह गुलाबी रिबन क्यों लगाया. विधायक जी इतने पर ही नहीं रुके और कमीज पहने हुए एक शख्स का कॉलर पकड़ा और जड़ दिये थप्पड़.
Advertisement