Advertisement

AI engineer atul subhash case

तीन गर्लफ्रेंड और अय्याशी .., अतुल सुभाष केस में पत्नी निकिता ने खोले चौंकाने वाले राज

21 Dec 2024 12:02 PM IST
बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस को 10 दिन बीत चुके हैं। लेकिन हाल ही में निकिता के कुछ बयान सामने आए हैं, जिन्होंने मामले को नया मोड़ दिया है। निकिता ने अतुल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह "अय्याश किस्म के व्यक्ति" थे। उन्होंने दावा किया कि अतुल के तीन महिलाओं के साथ अफेयर थे.

अतुल-निकिता का बेटा आखिर कहां है, मौत के लिए जिम्मेदार चौथा किरदार कौन है जाने यहां?

17 Dec 2024 18:33 PM IST
अतुल सुभाष के तीन ससुराल वाले पुलिस के हिरासत में हैं. वहीं इनमें अतुल की सास निशा सिंघानिया, निशा की बेटी और अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया और अतुल के साले अनुराग सिंघानिया शामिल हैं। वहीं ये वो तीन किरदार हैं जो अतुल के मुताबिक उनकी मौत की वजह बने।
Advertisement