13 Dec 2024 14:17 PM IST
शुभम भार्गव जो आगरा का सबसे बड़ा रंगबाज है, उसे आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। भार्गव की पिस्तौल भी पुलिस ने बरामद कर ली है। हाल ही में है भार्गव ने ऐसा कारनामा किया है कि जिससे लोग हैरान हो गए हैं। आपने अक्सर रंजबाजी के एक से बढ़कर एक किस्से सुनें होंगे। पर इस बार आगरा में रंगबाज का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।