Advertisement

advocate Hari Shankar

काशी और मथुरा पर उठा सवाल, मुसलमानों को दी बड़ी चुनौती, इतिहास के साथ हो रहा खिलवाड़!

29 Dec 2024 14:49 PM IST
काशी और मथुरा को दूसरी जगह देने के मुद्दे पर विश्व हिंदू परिषद के बयान के बाद अब काशी, मथुरा, भोजशाला, संभल के याचिकाकर्ता हरि शंकर जैन का बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरि शंकर ने कहा कि न मंदिर छोड़ेंगे, न एक इंच छोड़ेंगे, न कोई समझा पाएगा, न कोई समझ पाएगा. ईश्वर के नाम पर लिया गया संकल्प कभी सहमति से नहीं टूटता।
Advertisement