07 Jan 2025 15:48 PM IST
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे. इरफान खान और सुतापा एक दूसरे के साथ रहते-रहते इतने अभ्यस्त हो गए कि दोनों में प्यार हो गया. वे कई सालों तक साथ रहे लेकिन इस दौरान कभी शादी के बारे में नहीं सोचा. यह जोड़ा सालों तक साथ भी रहा.