11 Dec 2024 16:04 PM IST
फोटोज में सभी एक साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. कविता हरे कुर्ते और सफेद पायजामे में नजर आईं। कविता ने आमिर के साथ पोज भी दिया. उनकी मस्ती भरी तस्वीरें वायरल हैं। कविता ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- हाय दईया, कहां जाऊं. क्या मुझे FIR लिखानी चाहिए? गुलगुले, शशांक और कुछ महत्वपूर्ण सदस्य इसमें नहीं हैं. इन तस्वीरों के कैप्शन में कीकू शारदा ने लिखा- री-यूनियन मिस किया। तुमसे प्यार है। आमिर अली ने भी कमेंट में लिखा- लव यू.