08 Feb 2025 11:07 AM IST
राजस्थान में श्री गंगानगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सूरतगढ़ थर्मल की CISF कॉलोनी में लूट और बच्चे को बंधक बनाने के राज़ पर से पुलिस ने पर्दा उठाया है. पुलिस जांच में सामने आया कि बच्चे ने टीवी और मोबाइल पर क्राइम शो देखकर इस पूरी घटना की योजना बनाई थी। उसने पहले ब्लेड और चाकू से खुद को घायल किया.