07 Jan 2025 11:16 AM IST
चीन से लेकर भारत तक आए भूकंप ने मंगलवार सुबह यानी आज कई राज्यों में हलचल मचा दी हैं. बता दें तिब्बत में सुबह 7.1 की तीव्रता से आए भूकंप से करीब 52 लोगों की मौत हो गई है. वहीं बिहार में जहां इसकी तीव्रता 6.38 रही तो वहीं लखनऊ में रेक्टर स्केल पर यह 7.1 मापा गया।