05 Dec 2024 14:13 PM IST
मुस्लिम देशों को भी पाकिस्तान की गरीबी पर इतनी दया नहीं आई जितनी चीन को आई. पाकिस्तान को कर्ज देने में चीन सबसे आगे है. शहबाज शरीफ सरकार को चीन को 29 अरब डॉलर लौटाने हैं. विश्व बैंक ने यह रिपोर्ट मंगलवार (दिसंबर 3, 2024) को जारी की है। रिपोर्ट में बताया गया कि करीब 9.16 अरब डॉलर के कर्ज के साथ सऊदी अरब पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा कर्जदाता है.