<title>IPL Points Table 2022: 11 मैचों के बाद ऐसी है आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल, पर्पल-ऑरेंज कैप लिस्ट में भी हुआ बदलाव</title>
<link>https://www.inkhabar.com/sports/after-11-matches-this-is-the-ipls-points-table-purple-orange-cap-list-also-changed/</link>
<pubDate>April 4, 2022, 10:41 am</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2022/04/pjimage-3-4-300x169.jpg</image>
<category>खेल</category>
<excerpt>IPL Points Table 2022: मुंबई, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अब तक 11 मैच खेले जा चुके है. रविवार को खेले गए 11वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से मात देकर अंकतालिका (IPL Points Table 2022) में जबरदस्त छलांग लगाई ह...</excerpt>
<content><h1><strong>IPL Points Table 2022: </strong></h1>
<p><strong>मुंबई,</strong> इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अब तक 11 मैच खेले जा चुके है. रविवार को खेले गए 11वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से मात देकर अंकतालिका (IPL Points Table 2022) में जबरदस्त छलांग लगाई है. पंजाब की टीम इस मैच को जीतने के बाद अब सातवें पायदान से चौथे पायदान पर पहुंच गई है. दूसरी तरफ लगातार तीसरी हार झेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स 9वें स्थान पर पहुंच गई है।</p>
<h2>राजस्थान टॉप पर</h2>
<p>आईपीएल के 15वें सीजन में अभी तक खेले गए 11 मैचों के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) चार अंको के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर है. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स तीन मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. केकेआर के 4 अंक है. बता दे कि गुजरात टाइटंस टीम के पास भी चार अंक है लेकिन वो रनरेट के मामले में कोलकाता से पीछे है. इसीलिए वो अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है।</p>
<h2>हैदराबाद सबसे नीचे</h2>
<p>आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) में अब तक के मैचों के बाद हैदराबाद अंकतालिका में सबसे नीचे है. हैदराबाद ने अभी तक एक ही मैच खेला है, लेकिन खराब रन रेट होने की वजह से उसे आखिरी स्थान मिला हुआ है. 9वें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स और 8वें स्थान पर मुंबई इंडियंस है. 7वें स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 6वें स्थान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स है।</p>
<h2>ऐसी है अंकतालिका-</h2>
<p><strong>1-</strong> राजस्थान रॉयल्स, मैच-2, जीत-2, हार-0, अंक-4<br />
<strong>2-</strong> कोलकाता नाइट राइजर्स, मैच-3, जीत-2, हार-1, अंक-4<br />
<strong>3-</strong> गुजरात टाइटंस, मैच-2, जीत-2, हार-0, अंक-4<br />
<strong>4-</strong> पंजाब किंग्स, मैच- 3, जीत-2, हार-1, अंक-4<br />
<strong>5-</strong> दिल्ली कैपिटल्स, मैच-2, जीत-1, हार-1, अंक-2<br />
<strong>6-</strong> लखनऊ सुपर जाइंट्स, मैच-2, जीत-1, हार-1, अंक-2<br />
<strong>7-</strong> रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मैच-2, जीत-1, हार-1, अंक-2<br />
<strong>8-</strong> मुंबई इंडियंस, मैच-2, जीत-0, हार-2, अंक-0<br />
<strong>9-</strong> चेन्नई सुपर किंग्स, मैच-3, जीत-0, हार-3, अंक-0<br />
<strong>10-</strong> सनराइजर्स हैदराबाद, मैच-1, जीत-0, हार-1, अंक-0</p>
<h2>पर्पल कैप-</h2>
<p>राहुल चहर- 6 विकेट</p>
<h2>ऑरेंज कैप-</h2>
<p>ईशान किशन- 135 रन</p>
<p>गौरतलब है कि अभी तक सिर्फ आईपीएल के 10 मैच ही खेले गए. इस सीजन में 70 लीग मैच खेले जाने वाले है, इसीलिए इस सूची में बड़ा उलटफेर होने की उम्मीद है।</p>
<p> </p>
<h3><strong>यह भी पढ़ें:</strong></h3>
<h3 itemprop="headline" class="cas" data-id="https://www.inkhabar.com/top-news/pak-president-dissolves-national-assembly-on-imrans-recommendation-elections-will-be-held-in-3-months" data-title="Political Crisis in Pakistan: इमरान की सिफारिश पर पाक राष्ट्रपति ने भंग की नेशनल असेंबली, 3 महीनें में होंगे चुनाव"><a href="https://www.inkhabar.com/top-news/pak-president-dissolves-national-assembly-on-imrans-recommendation-elections-will-be-held-in-3-months"><strong>Political Crisis in Pakistan: इमरान की सिफारिश पर पाक राष्ट्रपति ने भंग की नेशनल असेंबली, 3 महीनें में होंगे चुनाव</strong></a></h3>
<h3><a href="https://indianews.in/ipl-2022/1st-century-of-ipl-2022/"><strong>1st Century Of IPL 2022: बटलर के एक IPL शतक ने लगा दी रिकॉर्डस की झड़ी</strong></a></h3>
</content>