<title>Muzaffarnagar News: ‘गन्ने का बकाया नहीं हुआ भुगतान तो…’, राकेश टिकैत ने दी सरकार को चेतावनी</title>
<link>https://www.inkhabar.com/state/rakesh-tikait-warned-if-sugarcane-dues-not-paid-farmers-will-not-give-sugarcane-to-mills/</link>
<pubDate>October 14, 2023, 12:41 pm</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2023/10/rakesh-tikait.webp</image>
<category>राज्य</category>
<excerpt>लखनऊ। यूपी के मुजफ्फरनगर में जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। बता दें कि यह अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन सोमवार को शुरू हुआ था। बता दें कि अब इस प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के नेता र...</excerpt>
<content><p><strong>लखनऊ।</strong> यूपी के मुजफ्फरनगर में जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। बता दें कि यह अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन सोमवार को शुरू हुआ था। बता दें कि अब इस प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए हैं। इस दौरान टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पिछले गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हुआ तो शुगर मिलों को गन्ना नहीं दिया जाएगा।</p>
<h4><strong>राकेश टिकैत की चेतावनी</strong></h4>
<p>बीकेयू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि पिछले सत्र के गन्ने का बकाया भुगतान नहीं होने पर शुगर मिलों को इस सत्र में गन्ना नहीं दिया जाएगा। टिकैत ने आगे कहा कि गन्ने का नया सत्र शुरू होने वाला है, लेकिन शुगर मिलों ने किसानों के गन्ने के मूल्य का बकाया भुगतान नहीं किया है। उन्होंने आगे कहा कि शामली में आंदोलनरत एक वृद्ध किसान की मौत हो जाने पर भी सरकार संवेदनशील नहीं दिख रही है।</p>
<h4><strong>सरकार पर आरोप लगाए</strong></h4>
<p>राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि सरकार को किसानों, मजदूरों के हितों और समस्याओं से कोई भी लेना देना नहीं है। टिकैत ने किसानों से एकजुटता का आह्नान करते हुए कहा कि आज हमें अपने अधिकारों के लिए लंबे संघर्ष का संकल्प लेना है। बीकेयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि जो मिल किसानों का गन्ने का बकाया भुगतान नहीं करेगी, उसे अब किसान अपनी फसल नहीं देंगे।</p>
</content>