<title>बिहार: महागठबंधन सरकार का आज होगा शक्ति परीक्षण, स्पीकर ने इस्तीफे से किया इनकार..</title>
<link>https://www.inkhabar.com/national/bihar-the-floor-test-of-the-grand-alliance-government-will-be-held-today-the-speaker-refuses-to-resign/</link>
<pubDate>August 24, 2022, 8:47 am</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2022/08/download-2022-08-24T080255.194.png</image>
<category>देश-प्रदेश</category>
<excerpt> पटना। बिहार में एनडीए से नाता तोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी नई महागठबंधन सरकार आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी. आज यानी बुधवार के दिन बिहार विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है। इस विशेष सत्र के बीच आज...</excerpt>
<content><p> </p>
<p><strong>पटना।</strong> बिहार में एनडीए से नाता तोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी नई महागठबंधन सरकार आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी. आज यानी बुधवार के दिन बिहार विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है। इस विशेष सत्र के बीच आज सदन में नीतीश सरकार को फ्लोर टेस्ट साबित करना है।</p>
<p>बता दें कि विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अपना पद छोड़ने से मना कर दिया है। ऐसे में बिहार विधानसभा के इस विशेष सत्र में हंगामा होने की संभावना बताई जा रही हैं. हालांकि बिहार विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ चुका है. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने इसे नियमों और प्रावधान के खिलाफ बताया है. गौरतलब है कि बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा बीजेपी के विधायक हैं.</p>
<h2><strong>नैतिकता के आधार पर पद छोड़ें स्पीकर</strong></h2>
<p>वहीं, बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी का कहना है कि स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ चुका है. ऐसे में सदन चलाने का काम उपाध्यक्ष को करना पड़ेगा. महेश्वर हजारी के मुताबिक विजय सिन्हा को नैतिकता और बहुमत के आधार पर सम्मान के साथ अपना पद छोड़ देना चाहिए. बता दें कि डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी जेडीयू के टिकट पर एमएलए बने थे।</p>
<h2><strong>महागठबंधन के पास 164 विधायक</strong></h2>
<p>गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीट में से सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों की जरूरत होती है. ऐसी स्थिति में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन के पास 164 विधायक हैं. जो आसानी से फ्लोर टेस्ट में अपना बहुमत साबित कर सकते हैं. वहीं विजय सिन्हा को स्पीकर बने रहने के लिए बहुमत चाहिए होगा लेकिन बीजेपी के पास सिर्फ 77 विधायक हैं.</p>
<p>फिलहाल विधानसभा सचिव को महागठबंधन के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के खिलाफ 10 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था. इसी बीच अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आरजेडी के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी विधानसभा के नए स्पीकर बन सकते हैं. वहीं, जेडीयू के देवेश चंद्र ठाकुर विधान परिषद के सभापति बनाए जा सकते हैं.</p>
<p class="tdb-title-text"><a href="https://www.inkhabar.com/politics/arvind-kejriwal-demands-bharat-ratna-for-manish-sisodia"><strong>सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न</strong></a></p>
<div class="td_block_wrap tdb_title tdi_60 tdb-single-title td-pb-border-top td_block_template_1" data-td-block-uid="tdi_60">
<div class="tdb-block-inner td-fix-index">
<p class="tdb-title-text"><a href="https://www.indianews.in/sports/rahul-dravid-tests-covid-positive-before-asia-cup/"><strong>भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पाए गए कोविड पॉजिटिव, एशिया कप से हो सकते हैं बाहर</strong></a></p>
</div>
</div>
</content>