<title>बिहार: पटना में स्कूल के डायरेक्टर की दबंगई, एक हाथ में पिस्टल तो दूसरे में राइफल, नशे में लोगों को दी धमकी</title>
<link>https://www.inkhabar.com/state/bihar-bullying-of-the-school-director-in-patna-pistol-in-one-hand-and-rifle-in-the-other-threatening-drunk-people/</link>
<pubDate>March 9, 2023, 9:26 am</pubDate>
<image>https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/wp-content/uploads/2023/03/download-13-4.png</image>
<category>राज्य</category>
<excerpt>पटना: राजधानी पटना का एक निजी विद्यालय के डायरेक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि निजी विद्यालय के डायरेक्टर पीके दर्शन एक हाथ में पिस्टल और दूसरे हाथ में राइफल लेकर स्थानीय लोगों को धमकी देते हुए दिख रहा है. यह मा...</excerpt>
<content><p><strong>पटना:</strong> राजधानी पटना का एक निजी विद्यालय के डायरेक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि निजी विद्यालय के डायरेक्टर पीके दर्शन एक हाथ में पिस्टल और दूसरे हाथ में राइफल लेकर स्थानीय लोगों को धमकी देते हुए दिख रहा है. यह मामला पटना में स्थित एक निजी विद्यालय का है. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पीके दर्शन को अरेस्ट कर लिया है।</p>
<h3>पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर को किया अरेस्ट</h3>
<p>इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि विद्यालय के डायरेक्टर पीके दर्शन हर वक्त शराब के नशे में रहता हैं. हाथ में पिस्टल और राइफल लेकर लोगों को अक्सर धमकी देता रहता हैं. 8 मार्च को डायरेक्टर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था, जब लोगों ने इसका विरोध किया तो राइफल और पिस्टल से मारने की धमकी देने लगा जिसका वीडियो अब सामने आया है. इस तरह की घटना होने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीके दर्शन को अरेस्ट कर लिया. साथ ही डायरेक्टर के हाथ में दिख रहे पिस्टल और राइफल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया.</p>
<blockquote class="twitter-tweet" data-width="500" data-dnt="true">
<p lang="hi" dir="ltr">गुंडा 'दर्शन' ! एक हाथ में पिस्टल और दूसरे हाथ में राइफल …पटना में होली के मौके पर निजी विद्यालय के डायरेक्टर पी के दर्शन ने शराब के नशे में जान से मारने की दे रहे हैँ. हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. <a href="https://t.co/Zdxl4bNhJy">pic.twitter.com/Zdxl4bNhJy</a></p>
<p>— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) <a href="https://twitter.com/kumarprakash4u/status/1633453139235069953?ref_src=twsrc%5Etfw">March 8, 2023</a></p></blockquote>
<p><script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script></p>
<h3>स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लगाया आरोप</h3>
<p>आगे स्थानीय लोगों ने कहा कि इसके पहले भी कई बार डायरेक्टर पीके दर्शन ने लोगों को धमकी दी है. हर बात में लोगों को बंदूक निकालकर दिखाता रहता है. डायरेक्टर पीके ने बुधवार को नशे की हालत में लोगों को धमकी दे रहा था. इसके अलावा यह भी कहा कि ये रास्ता मेरा है. इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे. इस रास्ता से किसी को नहीं जाने देंगे. दूसरे रास्ता से लोगों को जाना होगा. वहीं इस दौरान लोग पुलिस पर क्रोधित दिखे. लोगों का कहना है कि पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है।</p>
<p><strong><a href="https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/top-news/musharraf-was-the-conspirator-of-kargil-war-fought-against-india-in-1965">कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध</a></strong></p>
<p><strong><a href="https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/sports/know-what-is-musharraf-dhoni-connection-why-people-remember">Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद</a></strong></p>
</content>