Today तेलंगाना चुनाव परिणाम 2023 News | Latest तेलंगाना चुनाव परिणाम 2023 News | Breaking तेलंगाना चुनाव परिणाम 2023 News in English | Latest तेलंगाना चुनाव परिणाम 2023 News Headlines - Inkhabar आज का तेलंगाना चुनाव परिणाम 2023 समाचार:Today तेलंगाना चुनाव परिणाम 2023 News ,Latest तेलंगाना चुनाव परिणाम 2023 News,Aaj Ka Samachar ,तेलंगाना चुनाव परिणाम 2023 समाचार ,Breaking तेलंगाना चुनाव परिणाम 2023 News in Hindi, Latest News Headlines - Inkhabar https://www.inkhabar.com/tag/%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%a3%e0%a4%be%e0%a4%ae-2023 December 16, 2024, 4:59 am Inkhabar Inkhabar hi https://www.inkhabar.com/wp-content/themes/inkhabar/images/inkhbar-logo.png Inkhabar https://www.inkhabar.com/ Feed provided by Inkhabar. Revanth Reddy oath: रेवंत रेड्डी ने ली सीएम पद की शपथ, सोनिया, खरगे और राहुल रहे मौजूदhttps://www.inkhabar.com/state/revanth-reddy-oath-taking-ceremony/December 7, 2023, 1:35 pmwp-content/uploads/2023/12/Untitled-design-71.pngtop newsनई दिल्ली। रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। बता दें कि वह तेलंगाना के पहले कांग्रेसी मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। यह शपथग्रहण समारोह हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में हो रहा है। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पा...<p><strong>नई दिल्ली।</strong> रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। बता दें कि वह तेलंगाना के पहले कांग्रेसी मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। यह शपथग्रहण समारोह हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में हो रहा है। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।</p> <h4><strong>डिप्टी सीएम बने भट्टी विक्रमार्क मल्लू</strong></h4> <h6>कांग्रेस नेता भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनको राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई। बता दें कि वह रविवार (3 दिसंबर) को हुई वोटों की गिनती में तेलंगाना की मधिरा सीट से विधायक बने थे। उन्होंने BRS के कमल राजू को 35452 वोटों से शिकस्त दी।</p> <p><strong>इन मंत्रियों ने भी ली शपथ</strong></p> <p>रेवंत रेड्डी के साथ मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इनके अलावा नलमदा उत्तम कुमार रेड्डी,कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी,<span style="color: var(--td_text_color, #111111);">पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी </span><span style="color: var(--td_text_color, #111111);">सी. दामोदर राजनरसिम्हा, डुडिल्ला श्रीधर बाबू, पोन्नम प्रभाकर, कोंडा सुरेखा, डी. अनसूया सीताक्का, तुम्मला नागेश्वर राव, जुपल्ली कृष्णा राव, गद्दाम प्रसाद कुमार ने कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में शपथ ली है.</span></h6> <h4><strong>पीएम मोदी ने दी रेवंत रेड्डी को बधाई</strong></h4> <p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवंत रेड्डी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, &#8216;रेवंत रेड्डी गारू को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। मैं राज्य की प्रगति और उसके नागरिकों के कल्याण के लिए हर संभव समर्थन का आश्वासन देता हूं।&#8217;</p> UP Politics: विधानसभा चुनावों में हार के बाद I.N.D.I.A में दरार! एक-दूसरे पर लगा रहे आरोपhttps://www.inkhabar.com/national/up-politics-congress-and-samajwadi-party-attack-each-other-after-assembly-election-results-2023-seat-sharing-in-lok-sabha-elections-2024/December 5, 2023, 8:50 amwp-content/uploads/2022/12/Akhilesh-Yadav-300x169.pngदेश-प्रदेशनई दिल्ली। सभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के तुरंत बाद, इंडिया गठबंधन के दो घटक दलों, समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया। सपा कांग्रेस पर उसके &#8220;अहंकार&#8221; और कमलनाथ के &#8220;...<p><strong>नई दिल्ली।</strong> सभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के तुरंत बाद, इंडिया गठबंधन के दो घटक दलों, समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया। सपा कांग्रेस पर उसके &#8220;अहंकार&#8221; और कमलनाथ के &#8220;अखिलेश-वखिलेश&#8221; तंज को लेकर आरोप लगा रही है, इससे पिछड़े वर्ग के मतदाता अपमानित महसूस कर रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि क्षेत्रीय दलों (सपा) के बारे में उनकी भाजपा की &#8216;बी टीम&#8217; टिप्पणी सही हो गई है।</p> <h4><strong>सपा ने पहुंचाया कांग्रेस को नुकसान</strong></h4> <p>अजय राय ने कहा कि दूसरे राज्यों में चुनावी मैदान में उतरे क्षेत्रीय पार्टियां अब खुद देख सकती हैं कि उन्होंने भाजपा की &#8216;बी टीम&#8217; के रूप में कैसे खेला, जो अंततः एकमात्र विजेता बनी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी भले ही अपना खाता खोलने में विफल रही हो, लेकिन आंकड़ों से पता चलता है कि उसने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया, जो कि टाला जा सकता था। यदि दोनों दलों ने चुनाव लड़ने के लिए हाथ मिला लिया होता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस बात के मानते हैं कि मध्य प्रदेश में 2018 की तुलना में पार्टी का वोट शेयर कम हुआ है और प्रत्याशियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।</p> <h4><strong>कांग्रेस पर बोला हमला</strong></h4> <p>पूर्व सपा मंत्री ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य अब 2024 के आम चुनावों में भाजपा से मुकाबला करना है। पार्टी इंडिया गठबंधन के सदस्य के रूप में अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहेगी और यूपी में भाजपा को चुनौती देने के लिए सब कुछ करेगी। उन्होंने आगे कहा कि यह कांग्रेस ही थी जिसने सपा के साथ गठबंधन नहीं करने का फैसला किया। एमपी में कांग्रेस की हार के लिए समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराना राज्य नेतृत्व का सरासर अहंकार है।</p> Election Result 2023: तेलंगाना-मिजोरम के नए सीएम की तस्वीर साफ, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अब भी सस्पेंसhttps://www.inkhabar.com/national/election-result-2023-picture-of-new-cm-of-telangana-mizoram-clear-now-suspense-in-madhya-pradesh-chhattisgarh-and-rajasthan/December 5, 2023, 8:03 amwp-content/uploads/2023/12/download-14-300x169.pngदेश-प्रदेशElection: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद किस पार्टी की सरकार बनेगी ये तो तय हो गया है, लेकिन मिजोरम और तेलंगाना को छोड़कर बाकी 3 राज्यों में अभी नए सीएम की तस्वीर साफ नहीं हुए है। आपको बता दें कि पांच राज्यों में से तीन बीजे...<p><strong>Election:</strong> पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद किस पार्टी की सरकार बनेगी ये तो तय हो गया है, लेकिन मिजोरम और तेलंगाना को छोड़कर बाकी 3 राज्यों में अभी नए सीएम की तस्वीर साफ नहीं हुए है।</p> <p>आपको बता दें कि पांच राज्यों में से तीन बीजेपी ने जीत दर्ज की है, जबकि एक में जेडपीएम और एक राज्य में कांग्रेस विजयी रही. वहीं तेलंगाना के लिए कांग्रेस ने रेवंत रेड्डी का नाम तय कर दिया है, जबकि मिजोरम में जेडपीएम के लालदुहोमा प्रदेश के नए सीएम होंगे. अब सिर्फ राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तस्वीर साफ नहीं हुई है. इन तीनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है. इस चुनाव में भाजपा ने कहीं भी सीएम फेस का ऐलान नहीं किया था और उसने पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था. भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदार हैं।</p> <h3>मध्य प्रदेश में सीएम फेस पर सस्पेंस</h3> <p>मध्य प्रदेश में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री फेस के कई दावेदार हैं. इसमें कैलाश विजयवर्गीय का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल जैसे नाम भी रेस में हैं।</p> <h3>राजस्थान में भी सीएम फेस पर सस्पेंस</h3> <p>राजस्थान में भी भाजपा के सामने यही समस्या है. यहां भी मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम हैं. इसमें राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल जैसे नाम सीएम के लिए आगे चल रहे हैं. हालांकि महंत बालकनाथ भी मुख्यमंत्री की रेस में बड़े दावेदार बताए जा रहे हैं।</p> <h3>छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा सीएम</h3> <p>छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम रमन सिंह, विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक, पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी और राज्य भाजपा अध्यक्ष अरुण कुमार जैसे नाम सीएम की रेस में बताए जा रहे हैं. अब इनमें से किसी एक का नाम पार्टी को फाइनल करना है।</p> <h4><strong>यह भी पढ़े : </strong></h4> <p><a href="https://www.inkhabar.com/entertainment/the-kerala-story-%e0%a4%85%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8b">The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात</a></p> <p><a href="https://www.inkhabar.com/national/army-women-officers-now-run-cannons-rockets-first-batch-commissioned-artillery-regiment">सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन</a></p> तीन राज्यों में जीत के बाद बीजेपी ने मनाया जश्न, रालोद को नहीं आया पसंदhttps://www.inkhabar.com/national/bjp-celebrated-after-victory-in-three-states-rld-did-not-like-it/December 4, 2023, 1:33 pmwp-content/uploads/2023/12/download-8-300x169.pngदेश-प्रदेशनई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के नतीजों में जीत के बाद बीजेपी नेताओं ने आज संसद में जश्न मनाया है जो नेता रालोद को पसंद नहीं आया. रालोद के मुखिया जयंत चौधरी के करीबी रोहित अग्रवाल ने इस जश्न की वीडियो शेयर करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. अग्रवाल ने ...<p><strong>नई दिल्ली:</strong> विधानसभा चुनाव के नतीजों में जीत के बाद बीजेपी नेताओं ने आज संसद में जश्न मनाया है जो नेता रालोद को पसंद नहीं आया. रालोद के मुखिया जयंत चौधरी के करीबी रोहित अग्रवाल ने इस जश्न की वीडियो शेयर करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. अग्रवाल ने एक्स पर लिखा कि विपक्ष करे तो हंगामा और ये करें तो उत्साह, ये क्या तमाशा हो रहा है सदन के अंदर।</p> <p>दरअसल तीन राज्यों में मिली जीत से उत्साहित बीजेपी सांसदों ने आज संसद में पीएम मोदी की मौजूदगी में लोकसभा में तीसरी बार मोदी सरकार और बार-बार मोदी सरकार के नारे लगाकर जीत का जश्न मनाया है. संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ है।</p> <h3>4 राज्यों के चुनाव नतीजे</h3> <p>तीन दिसंबर को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के चुनाव परिणाम जारी किए गए थे जिसमें बीजेपी ने तीन राज्यों में बहुमत हासिल किया है, जबकि कांग्रेस को तेलंगाना में जीत मिली है. निर्वाचन आयोग के अनुसार राजस्थान में भाजपा ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस को 69 सीटें हासिल हुई है. वहीं बसपा को दो सीटें मिली हैं. आपको बता दें कि विधानसभा की 200 में से 199 सीट के लिए चुनाव हुए थे।</p> <h3>छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत</h3> <p>मध्य प्रदेश में भाजपा को 163 सीट मिली है, जबकि 66 सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा को 54 सीटों मिली है और कांग्रेस को 35 सीटें. तेलंगाना में कांग्रेस को 64 सीटों पर जीत मिली है, जबिक बीआरएस को 39 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं भाजपा ने 8 सीटें और अन्य ने भी 8 सीटों पर जीत हासिल की।</p> <h4><strong>यह भी पढ़े : </strong></h4> <p><a href="https://www.inkhabar.com/entertainment/the-kerala-story-%e0%a4%85%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8b">The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात</a></p> <p><a href="https://www.inkhabar.com/national/army-women-officers-now-run-cannons-rockets-first-batch-commissioned-artillery-regiment">सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन</a></p> UP Politics: एकतरफा परिणाम गले के नीचे उतर पाना मुश्किल, चुनाव नतीजों पर मायावती ने उठाए सवालhttps://www.inkhabar.com/state/bsp-mayawati-raised-question-on-bjp-win-in-assembly-election-results-2023/December 4, 2023, 10:30 amwp-content/uploads/2022/12/mayawati-300x169.pngराजनीतिलखनऊ। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। इनमें बीजेपी को मिली सफलता पर बसपा प्रमुख मायावती ने सवाल खड़े किए हैं। मायावती ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी की प्रचंड जीत पर शक जताया है। उन्होंने लिखा कि...<p><strong>लखनऊ।</strong> चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। इनमें बीजेपी को मिली सफलता पर बसपा प्रमुख मायावती ने सवाल खड़े किए हैं। मायावती ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी की प्रचंड जीत पर शक जताया है। उन्होंने लिखा कि देश के चार राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के आए परिणाम एक दल के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित व चिन्तित होना स्वाभाविक, क्योंकि इलेक्शन के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले के नीचे उतर पाना मुश्किल है।</p> <h4><strong>नतीजों पर उठाए सवाल</strong></h4> <p>बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग और कांटे के मुकाबले जैसा दिलचस्प रहा, लेकिन चुनाव परिणाम उससे बिल्कुल अलग होकर पूरी तरह से एकतरफा हो जाना, यह ऐसा रहस्यात्मक मामला है जिसपर गंभीर चिन्तन और इसका समाधान जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों की नब्ज पहचानने में भयंकर ’भूल-चूक’ चुनावी चर्चा का विषय है।</p> <h4><strong>बीएसपी कार्यकर्ताओं को मंत्र</strong></h4> <p>पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि बीएसपी के सभी लोगों ने पूरे तन, मन, धन व दमदारी के साथ यह चुनाव लड़ा, जिससे माहौल में नई जान आई, लेकिन उन्हें ऐसे अजूबे चुनाव परिणाम से निराश कतई भी नहीं होना है बल्कि परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना है।</p> Telangana Election Result 2023: तेलंगाना में तीन सीटों पर आया नतीजा, कुतुबुल्लापुर में बीआरएस की जीतhttps://www.inkhabar.com/state/telangana-election-result-2023-result-on-three-seats-in-telangana-brs-victory-in-qutubullapur/December 3, 2023, 2:47 pmwp-content/uploads/2023/12/download-51-300x169.pngराज्यTelangana Election Result 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. यहां दो बजे तक के रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत हासिल करती दिख रही है. रुझान में कांग्रेस को 65 सीटों पर बढ़त हासिल है. अगर इसी तरह ट्रेंड बना रहा तो पार्टी बह...<p><strong>Telangana Election Result 2023:</strong> तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. यहां दो बजे तक के रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत हासिल करती दिख रही है. रुझान में कांग्रेस को 65 सीटों पर बढ़त हासिल है. अगर इसी तरह ट्रेंड बना रहा तो पार्टी बहुमत का आंकड़ा छू लेगी. इसी बीच तेलंगाना में तीन सीटों पर नतीजा सामने आ गया है. कुतुबुल्लापुर से बीआरएस प्रत्याशी केपी विवेकानन्द ने 85576 वोट से बड़ी जीत दर्ज की है, वहीं जुक्कल से कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी कांथा राव थोटा ने 1152 वोट से जीत दर्ज की है, जबकि मेडक विधान सभा से दूसरी कांग्रेस प्रत्याशी मयनामपल्ली रोहित ने 10157 वोट से जीत दर्ज की है।</p> <h4><strong>यह भी पढ़े : </strong></h4> <p><a href="https://www.inkhabar.com/entertainment/the-kerala-story-%e0%a4%85%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8b">The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात</a></p> <p><a href="https://www.inkhabar.com/national/army-women-officers-now-run-cannons-rockets-first-batch-commissioned-artillery-regiment">सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन</a></p> Election Result 2023: तेलंगाना में कांग्रेस की बड़ी जीत तय, कौन हैं रेवंत रेड्डी जो बन सकते हैं सीएमhttps://www.inkhabar.com/state/election-result-2023-big-victory-of-congress-is-certain-in-telangana-who-is-revanth-reddy-who-can-become-cm/December 3, 2023, 2:01 pmwp-content/uploads/2023/12/download-49-300x169.pngराज्यTelangana Election Result 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. यहां दो बजे तक के रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत हासिल करती दिख रही है. रुझान में कांग्रेस को 65 सीटों पर बढ़त हासिल है. अगर इसी तरह ट्रेंड बना रहा तो पार्टी बह...<p><strong>Telangana Election Result</strong> 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. यहां दो बजे तक के रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत हासिल करती दिख रही है. रुझान में कांग्रेस को 65 सीटों पर बढ़त हासिल है. अगर इसी तरह ट्रेंड बना रहा तो पार्टी बहुमत का आंकड़ा छू लेगी. वहीं तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी तेलंगाना में सीएम पद के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।</p> <p>तेलंगाना में विधानसभा की कुल 119 सीटें हैं, जहां सरकार बनाने के लिए मैजिक नंबर्स 60 है. कांग्रेस का यहां बहुमत तय है, ऐसे में चर्चा अब मुख्यमंत्री के संभावित चेहरों को लेकर हो रही है. सीएम पद के चेहरे को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं. तेलंगाना में कांग्रेस की तरफ से सीएम के संभावित चेहरों के बारे में हम आपको बताएंगे।</p> <h3>सीएम के संभावित चेहरे</h3> <p>1. ए. रेवंत रेड्डी</p> <p>2. एन उत्तम कुमार रेड्डी</p> <p>3 . के. जना रेड्डी</p> <p>4. कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी</p> <p>5. मल्लू भट्टी विक्रमार्क</p> <p>6. टी जीवन रेड्डी</p> <p>7. रेणुका चौधरी</p> <p>8. दामोदर राजनरसिम्हा</p> <h4><strong>यह भी पढ़े : </strong></h4> <p><a href="https://www.inkhabar.com/entertainment/the-kerala-story-%e0%a4%85%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8b">The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात</a></p> <p><a href="https://www.inkhabar.com/national/army-women-officers-now-run-cannons-rockets-first-batch-commissioned-artillery-regiment">सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन</a></p> Telangana Election: हैदराबाद में ओवैसी का जलवा बरकरार, 4 सीटों पर AIMIM उम्मीदवार आगेhttps://www.inkhabar.com/politics/telangana-election-result-2023-asaduddin-owaisi-aimim-getting-more-seat-than-bjp/December 3, 2023, 10:12 amwp-content/uploads/2023/10/asaduddin-owaisi-300x185.webpराजनीतिनई दिल्ली। तेलंगाना चुनाव के लिए हो रही मतगणना के शुरूआती रुझान आ गए हैं। हैदराबाद जहां से एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं, वहां की सात विधानसभा सीटों के शुरूआती रुझान में से चार सीटों पर फिलहाल ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रह...<p><strong>नई दिल्ली।</strong> तेलंगाना चुनाव के लिए हो रही मतगणना के शुरूआती रुझान आ गए हैं। हैदराबाद जहां से एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं, वहां की सात विधानसभा सीटों के शुरूआती रुझान में से चार सीटों पर फिलहाल ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 7 सीटे हैं। वे हैं- मलकपेट, गोशामहल, चारमीनार, चंद्रयानगुट्टा, कारवां, याकूतपुरा, बहादुरपुरा।</p> <h4><strong>हैदराबाद में ओवैसी की पार्टी का दबदबा</strong></h4> <p>गोशामहल सीट पर भाजपा के विधायक टी राजा सिंह हैं। बाकी सभी सीटों पर एआईएमआईएम के विधायक हैं। इस बार के चुनाव में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। पिछले 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मुताबिक, हैदराबाद संसदीय क्षेत्र से एआईएमआईएम को सबसे ज्यादा वोट शेयर मिला था। पार्टी को 48.6 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया। उसके बाद भाजपा को 19.2 प्रतिशत, टीआरएस (अब बीआरएस) को 15.3 प्रतिशत और कांग्रेस को 8.4 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे।</p> <h4><strong>2009 से सांसद हैं ओवैसी</strong></h4> <p>एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी 2009 से सांसद के रूप में इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनावों में, बीआरएस ने प्रदेश में 119 में से 88 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने 21 सीटें जीतीं, एआईएमआईएम को 7 सीटें मिलीं, वहीं बीजेपी को केवल एक सीट मिली थी।</p> Telangana Election Result 2023: शुरुआती रुझान में BRS-कांग्रेस में टक्कर, बीजेपी का नहीं खुला खाताhttps://www.inkhabar.com/state/telangana-election-result-2023/December 3, 2023, 8:29 amwp-content/uploads/2023/11/download-4-27-300x169.pngराजनीतिनई दिल्ली। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के बाद अब नतीजे की बारी है। रविवार (3 दिसंबर) को मतगणना हो रही है एग्जिट पोल्स में कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है। हालांकि बीआरएस के नेताओं ने भरोसा जताते हुए कहा है कि तेलंगाना में उनक...<p><strong>नई दिल्ली।</strong> तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के बाद अब नतीजे की बारी है। रविवार (3 दिसंबर) को मतगणना हो रही है एग्जिट पोल्स में कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है। हालांकि बीआरएस के नेताओं ने भरोसा जताते हुए कहा है कि तेलंगाना में उनकी ही सरकार बनने जा रही है।</p> <h4><strong>BRS-कांग्रेस में टक्कर</strong></h4> <p>अब तक के रूझानों में 24 सीटों पर कांग्रेस चल रही आगे, वहीं बीआरस में कड़ी टक्कर देते हुए 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी एक भी सीट पर आगे नहीं चल रही है।</p>
This XML file does not appear to have any style information associated with it. The document tree is shown below.
<rss xmlns:ag="http://purl.org/rss/1.0/modules/aggregation/" xmlns:annotate="http://purl.org/rss/1.0/modules/annotate/" xmlns:app="http://www.w3.org/2007/app" xmlns:atom="http://www.w3.org/2005/Atom" xmlns:company="http://purl.org/rss/1.0/modules/company" xmlns:content="http://purl.org/rss/1.0/modules/content/" xmlns:dc="http://purl.org/dc/elements/1.1/" xmlns:dcterms="http://purl.org/dc/terms/" xmlns:email="http://purl.org/rss/1.0/modules/email/" xmlns:ev="http://purl.org/rss/1.0/modules/event/" xmlns:rdf="http://www.w3.org/1999/02/22-rdf-syntax-ns#" xmlns:rdfs="http://www.w3.org/2000/01/rdf-schema#" xmlns:ref="http://purl.org/rss/1.0/modules/reference/" xmlns:taxo="http://purl.org/rss/1.0/modules/taxonomy/" xmlns:atom10="http://www.w3.org/2005/Atom" version="2.0">
<channel>
<title>Today तेलंगाना चुनाव परिणाम 2023 News | Latest तेलंगाना चुनाव परिणाम 2023 News | Breaking तेलंगाना चुनाव परिणाम 2023 News in English | Latest तेलंगाना चुनाव परिणाम 2023 News Headlines - Inkhabar</title>
<description>आज का तेलंगाना चुनाव परिणाम 2023 समाचार:Today तेलंगाना चुनाव परिणाम 2023 News ,Latest तेलंगाना चुनाव परिणाम 2023 News,Aaj Ka Samachar ,तेलंगाना चुनाव परिणाम 2023 समाचार ,Breaking तेलंगाना चुनाव परिणाम 2023 News in Hindi, Latest News Headlines - Inkhabar</description>
<link>https://www.inkhabar.com/tag/%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%a3%e0%a4%be%e0%a4%ae-2023</link>
<lastBuildDate>December 16, 2024, 4:59 am</lastBuildDate>
<copyright>Inkhabar</copyright>
<generator>Inkhabar</generator>
<language>hi</language>
<image>
<url>https://www.inkhabar.com/wp-content/themes/inkhabar/images/inkhbar-logo.png</url>
<title>Inkhabar</title>
<link>https://www.inkhabar.com/</link>
<description>Feed provided by Inkhabar.</description>
</image>
<item>
<title>Revanth Reddy oath: रेवंत रेड्डी ने ली सीएम पद की शपथ, सोनिया, खरगे और राहुल रहे मौजूद</title>
<link>https://www.inkhabar.com/state/revanth-reddy-oath-taking-ceremony/</link>
<pubDate>December 7, 2023, 1:35 pm</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2023/12/Untitled-design-71.png</image>
<category>top news</category>
<excerpt>नई दिल्ली। रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। बता दें कि वह तेलंगाना के पहले कांग्रेसी मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। यह शपथग्रहण समारोह हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में हो रहा है। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पा...</excerpt>
<content><p><strong>नई दिल्ली।</strong> रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। बता दें कि वह तेलंगाना के पहले कांग्रेसी मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। यह शपथग्रहण समारोह हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में हो रहा है। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।</p> <h4><strong>डिप्टी सीएम बने भट्टी विक्रमार्क मल्लू</strong></h4> <h6>कांग्रेस नेता भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनको राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई। बता दें कि वह रविवार (3 दिसंबर) को हुई वोटों की गिनती में तेलंगाना की मधिरा सीट से विधायक बने थे। उन्होंने BRS के कमल राजू को 35452 वोटों से शिकस्त दी।</p> <p><strong>इन मंत्रियों ने भी ली शपथ</strong></p> <p>रेवंत रेड्डी के साथ मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इनके अलावा नलमदा उत्तम कुमार रेड्डी,कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी,<span style="color: var(--td_text_color, #111111);">पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी </span><span style="color: var(--td_text_color, #111111);">सी. दामोदर राजनरसिम्हा, डुडिल्ला श्रीधर बाबू, पोन्नम प्रभाकर, कोंडा सुरेखा, डी. अनसूया सीताक्का, तुम्मला नागेश्वर राव, जुपल्ली कृष्णा राव, गद्दाम प्रसाद कुमार ने कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में शपथ ली है.</span></h6> <h4><strong>पीएम मोदी ने दी रेवंत रेड्डी को बधाई</strong></h4> <p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवंत रेड्डी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, &#8216;रेवंत रेड्डी गारू को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। मैं राज्य की प्रगति और उसके नागरिकों के कल्याण के लिए हर संभव समर्थन का आश्वासन देता हूं।&#8217;</p> </content>
</item>
<item>
<title>UP Politics: विधानसभा चुनावों में हार के बाद I.N.D.I.A में दरार! एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप</title>
<link>https://www.inkhabar.com/national/up-politics-congress-and-samajwadi-party-attack-each-other-after-assembly-election-results-2023-seat-sharing-in-lok-sabha-elections-2024/</link>
<pubDate>December 5, 2023, 8:50 am</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2022/12/Akhilesh-Yadav-300x169.png</image>
<category>देश-प्रदेश</category>
<excerpt>नई दिल्ली। सभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के तुरंत बाद, इंडिया गठबंधन के दो घटक दलों, समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया। सपा कांग्रेस पर उसके &#8220;अहंकार&#8221; और कमलनाथ के &#8220;...</excerpt>
<content><p><strong>नई दिल्ली।</strong> सभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के तुरंत बाद, इंडिया गठबंधन के दो घटक दलों, समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया। सपा कांग्रेस पर उसके &#8220;अहंकार&#8221; और कमलनाथ के &#8220;अखिलेश-वखिलेश&#8221; तंज को लेकर आरोप लगा रही है, इससे पिछड़े वर्ग के मतदाता अपमानित महसूस कर रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि क्षेत्रीय दलों (सपा) के बारे में उनकी भाजपा की &#8216;बी टीम&#8217; टिप्पणी सही हो गई है।</p> <h4><strong>सपा ने पहुंचाया कांग्रेस को नुकसान</strong></h4> <p>अजय राय ने कहा कि दूसरे राज्यों में चुनावी मैदान में उतरे क्षेत्रीय पार्टियां अब खुद देख सकती हैं कि उन्होंने भाजपा की &#8216;बी टीम&#8217; के रूप में कैसे खेला, जो अंततः एकमात्र विजेता बनी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी भले ही अपना खाता खोलने में विफल रही हो, लेकिन आंकड़ों से पता चलता है कि उसने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया, जो कि टाला जा सकता था। यदि दोनों दलों ने चुनाव लड़ने के लिए हाथ मिला लिया होता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस बात के मानते हैं कि मध्य प्रदेश में 2018 की तुलना में पार्टी का वोट शेयर कम हुआ है और प्रत्याशियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।</p> <h4><strong>कांग्रेस पर बोला हमला</strong></h4> <p>पूर्व सपा मंत्री ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य अब 2024 के आम चुनावों में भाजपा से मुकाबला करना है। पार्टी इंडिया गठबंधन के सदस्य के रूप में अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहेगी और यूपी में भाजपा को चुनौती देने के लिए सब कुछ करेगी। उन्होंने आगे कहा कि यह कांग्रेस ही थी जिसने सपा के साथ गठबंधन नहीं करने का फैसला किया। एमपी में कांग्रेस की हार के लिए समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराना राज्य नेतृत्व का सरासर अहंकार है।</p> </content>
</item>
<item>
<title>Election Result 2023: तेलंगाना-मिजोरम के नए सीएम की तस्वीर साफ, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अब भी सस्पेंस</title>
<link>https://www.inkhabar.com/national/election-result-2023-picture-of-new-cm-of-telangana-mizoram-clear-now-suspense-in-madhya-pradesh-chhattisgarh-and-rajasthan/</link>
<pubDate>December 5, 2023, 8:03 am</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2023/12/download-14-300x169.png</image>
<category>देश-प्रदेश</category>
<excerpt>Election: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद किस पार्टी की सरकार बनेगी ये तो तय हो गया है, लेकिन मिजोरम और तेलंगाना को छोड़कर बाकी 3 राज्यों में अभी नए सीएम की तस्वीर साफ नहीं हुए है। आपको बता दें कि पांच राज्यों में से तीन बीजे...</excerpt>
<content><p><strong>Election:</strong> पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद किस पार्टी की सरकार बनेगी ये तो तय हो गया है, लेकिन मिजोरम और तेलंगाना को छोड़कर बाकी 3 राज्यों में अभी नए सीएम की तस्वीर साफ नहीं हुए है।</p> <p>आपको बता दें कि पांच राज्यों में से तीन बीजेपी ने जीत दर्ज की है, जबकि एक में जेडपीएम और एक राज्य में कांग्रेस विजयी रही. वहीं तेलंगाना के लिए कांग्रेस ने रेवंत रेड्डी का नाम तय कर दिया है, जबकि मिजोरम में जेडपीएम के लालदुहोमा प्रदेश के नए सीएम होंगे. अब सिर्फ राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तस्वीर साफ नहीं हुई है. इन तीनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है. इस चुनाव में भाजपा ने कहीं भी सीएम फेस का ऐलान नहीं किया था और उसने पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था. भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदार हैं।</p> <h3>मध्य प्रदेश में सीएम फेस पर सस्पेंस</h3> <p>मध्य प्रदेश में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री फेस के कई दावेदार हैं. इसमें कैलाश विजयवर्गीय का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल जैसे नाम भी रेस में हैं।</p> <h3>राजस्थान में भी सीएम फेस पर सस्पेंस</h3> <p>राजस्थान में भी भाजपा के सामने यही समस्या है. यहां भी मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम हैं. इसमें राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल जैसे नाम सीएम के लिए आगे चल रहे हैं. हालांकि महंत बालकनाथ भी मुख्यमंत्री की रेस में बड़े दावेदार बताए जा रहे हैं।</p> <h3>छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा सीएम</h3> <p>छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम रमन सिंह, विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक, पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी और राज्य भाजपा अध्यक्ष अरुण कुमार जैसे नाम सीएम की रेस में बताए जा रहे हैं. अब इनमें से किसी एक का नाम पार्टी को फाइनल करना है।</p> <h4><strong>यह भी पढ़े : </strong></h4> <p><a href="https://www.inkhabar.com/entertainment/the-kerala-story-%e0%a4%85%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8b">The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात</a></p> <p><a href="https://www.inkhabar.com/national/army-women-officers-now-run-cannons-rockets-first-batch-commissioned-artillery-regiment">सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन</a></p> </content>
</item>
<item>
<title>तीन राज्यों में जीत के बाद बीजेपी ने मनाया जश्न, रालोद को नहीं आया पसंद</title>
<link>https://www.inkhabar.com/national/bjp-celebrated-after-victory-in-three-states-rld-did-not-like-it/</link>
<pubDate>December 4, 2023, 1:33 pm</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2023/12/download-8-300x169.png</image>
<category>देश-प्रदेश</category>
<excerpt>नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के नतीजों में जीत के बाद बीजेपी नेताओं ने आज संसद में जश्न मनाया है जो नेता रालोद को पसंद नहीं आया. रालोद के मुखिया जयंत चौधरी के करीबी रोहित अग्रवाल ने इस जश्न की वीडियो शेयर करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. अग्रवाल ने ...</excerpt>
<content><p><strong>नई दिल्ली:</strong> विधानसभा चुनाव के नतीजों में जीत के बाद बीजेपी नेताओं ने आज संसद में जश्न मनाया है जो नेता रालोद को पसंद नहीं आया. रालोद के मुखिया जयंत चौधरी के करीबी रोहित अग्रवाल ने इस जश्न की वीडियो शेयर करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. अग्रवाल ने एक्स पर लिखा कि विपक्ष करे तो हंगामा और ये करें तो उत्साह, ये क्या तमाशा हो रहा है सदन के अंदर।</p> <p>दरअसल तीन राज्यों में मिली जीत से उत्साहित बीजेपी सांसदों ने आज संसद में पीएम मोदी की मौजूदगी में लोकसभा में तीसरी बार मोदी सरकार और बार-बार मोदी सरकार के नारे लगाकर जीत का जश्न मनाया है. संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ है।</p> <h3>4 राज्यों के चुनाव नतीजे</h3> <p>तीन दिसंबर को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के चुनाव परिणाम जारी किए गए थे जिसमें बीजेपी ने तीन राज्यों में बहुमत हासिल किया है, जबकि कांग्रेस को तेलंगाना में जीत मिली है. निर्वाचन आयोग के अनुसार राजस्थान में भाजपा ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस को 69 सीटें हासिल हुई है. वहीं बसपा को दो सीटें मिली हैं. आपको बता दें कि विधानसभा की 200 में से 199 सीट के लिए चुनाव हुए थे।</p> <h3>छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत</h3> <p>मध्य प्रदेश में भाजपा को 163 सीट मिली है, जबकि 66 सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा को 54 सीटों मिली है और कांग्रेस को 35 सीटें. तेलंगाना में कांग्रेस को 64 सीटों पर जीत मिली है, जबिक बीआरएस को 39 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं भाजपा ने 8 सीटें और अन्य ने भी 8 सीटों पर जीत हासिल की।</p> <h4><strong>यह भी पढ़े : </strong></h4> <p><a href="https://www.inkhabar.com/entertainment/the-kerala-story-%e0%a4%85%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8b">The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात</a></p> <p><a href="https://www.inkhabar.com/national/army-women-officers-now-run-cannons-rockets-first-batch-commissioned-artillery-regiment">सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन</a></p> </content>
</item>
<item>
<title>UP Politics: एकतरफा परिणाम गले के नीचे उतर पाना मुश्किल, चुनाव नतीजों पर मायावती ने उठाए सवाल</title>
<link>https://www.inkhabar.com/state/bsp-mayawati-raised-question-on-bjp-win-in-assembly-election-results-2023/</link>
<pubDate>December 4, 2023, 10:30 am</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2022/12/mayawati-300x169.png</image>
<category>राजनीति</category>
<excerpt>लखनऊ। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। इनमें बीजेपी को मिली सफलता पर बसपा प्रमुख मायावती ने सवाल खड़े किए हैं। मायावती ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी की प्रचंड जीत पर शक जताया है। उन्होंने लिखा कि...</excerpt>
<content><p><strong>लखनऊ।</strong> चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। इनमें बीजेपी को मिली सफलता पर बसपा प्रमुख मायावती ने सवाल खड़े किए हैं। मायावती ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी की प्रचंड जीत पर शक जताया है। उन्होंने लिखा कि देश के चार राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के आए परिणाम एक दल के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित व चिन्तित होना स्वाभाविक, क्योंकि इलेक्शन के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले के नीचे उतर पाना मुश्किल है।</p> <h4><strong>नतीजों पर उठाए सवाल</strong></h4> <p>बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग और कांटे के मुकाबले जैसा दिलचस्प रहा, लेकिन चुनाव परिणाम उससे बिल्कुल अलग होकर पूरी तरह से एकतरफा हो जाना, यह ऐसा रहस्यात्मक मामला है जिसपर गंभीर चिन्तन और इसका समाधान जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों की नब्ज पहचानने में भयंकर ’भूल-चूक’ चुनावी चर्चा का विषय है।</p> <h4><strong>बीएसपी कार्यकर्ताओं को मंत्र</strong></h4> <p>पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि बीएसपी के सभी लोगों ने पूरे तन, मन, धन व दमदारी के साथ यह चुनाव लड़ा, जिससे माहौल में नई जान आई, लेकिन उन्हें ऐसे अजूबे चुनाव परिणाम से निराश कतई भी नहीं होना है बल्कि परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना है।</p> </content>
</item>
<item>
<title>Telangana Election Result 2023: तेलंगाना में तीन सीटों पर आया नतीजा, कुतुबुल्लापुर में बीआरएस की जीत</title>
<link>https://www.inkhabar.com/state/telangana-election-result-2023-result-on-three-seats-in-telangana-brs-victory-in-qutubullapur/</link>
<pubDate>December 3, 2023, 2:47 pm</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2023/12/download-51-300x169.png</image>
<category>राज्य</category>
<excerpt>Telangana Election Result 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. यहां दो बजे तक के रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत हासिल करती दिख रही है. रुझान में कांग्रेस को 65 सीटों पर बढ़त हासिल है. अगर इसी तरह ट्रेंड बना रहा तो पार्टी बह...</excerpt>
<content><p><strong>Telangana Election Result 2023:</strong> तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. यहां दो बजे तक के रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत हासिल करती दिख रही है. रुझान में कांग्रेस को 65 सीटों पर बढ़त हासिल है. अगर इसी तरह ट्रेंड बना रहा तो पार्टी बहुमत का आंकड़ा छू लेगी. इसी बीच तेलंगाना में तीन सीटों पर नतीजा सामने आ गया है. कुतुबुल्लापुर से बीआरएस प्रत्याशी केपी विवेकानन्द ने 85576 वोट से बड़ी जीत दर्ज की है, वहीं जुक्कल से कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी कांथा राव थोटा ने 1152 वोट से जीत दर्ज की है, जबकि मेडक विधान सभा से दूसरी कांग्रेस प्रत्याशी मयनामपल्ली रोहित ने 10157 वोट से जीत दर्ज की है।</p> <h4><strong>यह भी पढ़े : </strong></h4> <p><a href="https://www.inkhabar.com/entertainment/the-kerala-story-%e0%a4%85%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8b">The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात</a></p> <p><a href="https://www.inkhabar.com/national/army-women-officers-now-run-cannons-rockets-first-batch-commissioned-artillery-regiment">सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन</a></p> </content>
</item>
<item>
<title>Election Result 2023: तेलंगाना में कांग्रेस की बड़ी जीत तय, कौन हैं रेवंत रेड्डी जो बन सकते हैं सीएम</title>
<link>https://www.inkhabar.com/state/election-result-2023-big-victory-of-congress-is-certain-in-telangana-who-is-revanth-reddy-who-can-become-cm/</link>
<pubDate>December 3, 2023, 2:01 pm</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2023/12/download-49-300x169.png</image>
<category>राज्य</category>
<excerpt>Telangana Election Result 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. यहां दो बजे तक के रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत हासिल करती दिख रही है. रुझान में कांग्रेस को 65 सीटों पर बढ़त हासिल है. अगर इसी तरह ट्रेंड बना रहा तो पार्टी बह...</excerpt>
<content><p><strong>Telangana Election Result</strong> 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. यहां दो बजे तक के रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत हासिल करती दिख रही है. रुझान में कांग्रेस को 65 सीटों पर बढ़त हासिल है. अगर इसी तरह ट्रेंड बना रहा तो पार्टी बहुमत का आंकड़ा छू लेगी. वहीं तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी तेलंगाना में सीएम पद के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।</p> <p>तेलंगाना में विधानसभा की कुल 119 सीटें हैं, जहां सरकार बनाने के लिए मैजिक नंबर्स 60 है. कांग्रेस का यहां बहुमत तय है, ऐसे में चर्चा अब मुख्यमंत्री के संभावित चेहरों को लेकर हो रही है. सीएम पद के चेहरे को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं. तेलंगाना में कांग्रेस की तरफ से सीएम के संभावित चेहरों के बारे में हम आपको बताएंगे।</p> <h3>सीएम के संभावित चेहरे</h3> <p>1. ए. रेवंत रेड्डी</p> <p>2. एन उत्तम कुमार रेड्डी</p> <p>3 . के. जना रेड्डी</p> <p>4. कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी</p> <p>5. मल्लू भट्टी विक्रमार्क</p> <p>6. टी जीवन रेड्डी</p> <p>7. रेणुका चौधरी</p> <p>8. दामोदर राजनरसिम्हा</p> <h4><strong>यह भी पढ़े : </strong></h4> <p><a href="https://www.inkhabar.com/entertainment/the-kerala-story-%e0%a4%85%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8b">The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात</a></p> <p><a href="https://www.inkhabar.com/national/army-women-officers-now-run-cannons-rockets-first-batch-commissioned-artillery-regiment">सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन</a></p> </content>
</item>
<item>
<title>Telangana Election: हैदराबाद में ओवैसी का जलवा बरकरार, 4 सीटों पर AIMIM उम्मीदवार आगे</title>
<link>https://www.inkhabar.com/politics/telangana-election-result-2023-asaduddin-owaisi-aimim-getting-more-seat-than-bjp/</link>
<pubDate>December 3, 2023, 10:12 am</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2023/10/asaduddin-owaisi-300x185.webp</image>
<category>राजनीति</category>
<excerpt>नई दिल्ली। तेलंगाना चुनाव के लिए हो रही मतगणना के शुरूआती रुझान आ गए हैं। हैदराबाद जहां से एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं, वहां की सात विधानसभा सीटों के शुरूआती रुझान में से चार सीटों पर फिलहाल ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रह...</excerpt>
<content><p><strong>नई दिल्ली।</strong> तेलंगाना चुनाव के लिए हो रही मतगणना के शुरूआती रुझान आ गए हैं। हैदराबाद जहां से एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं, वहां की सात विधानसभा सीटों के शुरूआती रुझान में से चार सीटों पर फिलहाल ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 7 सीटे हैं। वे हैं- मलकपेट, गोशामहल, चारमीनार, चंद्रयानगुट्टा, कारवां, याकूतपुरा, बहादुरपुरा।</p> <h4><strong>हैदराबाद में ओवैसी की पार्टी का दबदबा</strong></h4> <p>गोशामहल सीट पर भाजपा के विधायक टी राजा सिंह हैं। बाकी सभी सीटों पर एआईएमआईएम के विधायक हैं। इस बार के चुनाव में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। पिछले 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मुताबिक, हैदराबाद संसदीय क्षेत्र से एआईएमआईएम को सबसे ज्यादा वोट शेयर मिला था। पार्टी को 48.6 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया। उसके बाद भाजपा को 19.2 प्रतिशत, टीआरएस (अब बीआरएस) को 15.3 प्रतिशत और कांग्रेस को 8.4 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे।</p> <h4><strong>2009 से सांसद हैं ओवैसी</strong></h4> <p>एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी 2009 से सांसद के रूप में इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनावों में, बीआरएस ने प्रदेश में 119 में से 88 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने 21 सीटें जीतीं, एआईएमआईएम को 7 सीटें मिलीं, वहीं बीजेपी को केवल एक सीट मिली थी।</p> </content>
</item>
<item>
<title>Telangana Election Result 2023: शुरुआती रुझान में BRS-कांग्रेस में टक्कर, बीजेपी का नहीं खुला खाता</title>
<link>https://www.inkhabar.com/state/telangana-election-result-2023/</link>
<pubDate>December 3, 2023, 8:29 am</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2023/11/download-4-27-300x169.png</image>
<category>राजनीति</category>
<excerpt>नई दिल्ली। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के बाद अब नतीजे की बारी है। रविवार (3 दिसंबर) को मतगणना हो रही है एग्जिट पोल्स में कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है। हालांकि बीआरएस के नेताओं ने भरोसा जताते हुए कहा है कि तेलंगाना में उनक...</excerpt>
<content><p><strong>नई दिल्ली।</strong> तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के बाद अब नतीजे की बारी है। रविवार (3 दिसंबर) को मतगणना हो रही है एग्जिट पोल्स में कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है। हालांकि बीआरएस के नेताओं ने भरोसा जताते हुए कहा है कि तेलंगाना में उनकी ही सरकार बनने जा रही है।</p> <h4><strong>BRS-कांग्रेस में टक्कर</strong></h4> <p>अब तक के रूझानों में 24 सीटों पर कांग्रेस चल रही आगे, वहीं बीआरस में कड़ी टक्कर देते हुए 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी एक भी सीट पर आगे नहीं चल रही है।</p> </content>
</item>
</channel>
</rss>