<title>आयुष्मान खुराना की ‘Dream Girl 2’ का फर्स्ट लुक रिलीज, नजर आईं कातिलाना ‘पूजा’</title>
<link>https://www.inkhabar.com/entertainment/ayushmann-khurranas-dream-girl-2-first-look-release-killer-pooja-seen/</link>
<pubDate>July 25, 2023, 2:11 pm</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2023/07/download-2023-07-25T143516.614.png</image>
<category>मनोरंजन</category>
<excerpt>मुंबई: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग को लेकर मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का फैंस लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन फैंस का ये इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. इस दौरान आयुष्मान खुराना ने अपने फैं...</excerpt>
<content><p><strong>मुंबई:</strong> बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग को लेकर मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का फैंस लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन फैंस का ये इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. इस दौरान आयुष्मान खुराना ने अपने फैंस के साथ ड्रीम गर्ल की एक झलक शेयर की है. आयुष्मान खुराना ने फिल्म का एक नया पोस्टर साझा किया है. इस पोस्टर में उनके साथ ड्रीम गर्ल पूजा भी दिखाई दे रही हैं.</p>
<h3>आयुष्मान ने रिवील किया पूजा का लुक</h3>
<p>दरअसल जब से फैंस को ये खबर मिली है कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना डबल रोल प्ले कर रहे हैं तभी से लोग उनके दूसरे अवतार को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. वहीं फैंस ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान पूजा की आवाज तो सुन ली थी लेकिन अब तक उसकी झलक नहीं देख पाए थे. जिस पर से आयुष्मान खुराना ने अब पर्दा उठाया है. आयुष्मान ने फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वो मिरर में देख कर लिपस्टिक लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं एक्टर के दूसरे तरफ उनका डबल रोल यानी पूजा दिख रही हैं वो भी लिपस्टिक लगाते नजर आ रही हैं. वहीं इस नए पोस्टर को देखने के बाद लोगों में फिल्म का लेकर काफी एक्साइटमेंट बढ़ चुका है.</p>
<p><img decoding="async" src="https://static.india.com/wp-content/uploads/2023/07/Dream-girl-2.jpg" alt="Dream Girl 2 First Look: ड्रीम गर्ल 2 से आयुष्मान का पहला लुक जारी, पूजा बनकर" /></p>
<h3>पोस्टर देख पत्नी ने किया ऐसा रिएक्ट</h3>
<p>वहीं आयुष्मान खुराना के इस पोस्टर को देख उनकी पत्नी ताहीरा ने 2 हार्ट आई इमोजी शेयर किए हैं. इतना ही नहीं फैंस उनके दोनों लुक की काफी प्रशंसा भी कर रहे हैं. इस लुक को देख एक शख्स ने लिखा कि एक आदमी मेकअप, स्कर्ट और विग में इतना सुंदर कैसे लग सकता है. वहीं एक दूसरे शख्स ने कमेंट किया- मजा आ गया.</p>
<h3>इस दिन होगी रिलीज फिल्म</h3>
<p>आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना स्टारर और एकता आर कपूर और शोभा कपूर के प्रोडक्शन में बनी ये अपकमिंग फिल्म इसी साल 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है. जिसमें अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज और राजपाल यादव जैसे कई स्टार्स मुख्य किरदारों में नजर आएंगे.</p>
</content>