<title>गुजरात के इस गांव में कुत्ते भी हैं करोड़ों के मालिक, जानिए क्या है पूरा माजरा</title>
<link>https://www.inkhabar.com/state/dogs-are-also-owners-of-crores-in-this-village-of-gujarat-know-what-is-the-whole-matter/</link>
<pubDate>January 29, 2023, 8:44 am</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2023/01/download-7-4.png</image>
<category>राज्य</category>
<excerpt>गांधीनगर: आज के समय में पालतू जानवरों के लिस्ट में अधिकतर लोग कुत्ता पालना पसंद करते हैं, इसलिए पालना पसंद करते हैं कि कुत्ता अन्य जानवरों की तुलना में सबसे ज्यादा वफादार होता हैं. अक्सर कुत्ते का अजीबोगरीब मामला देखने को मिल ही जाते हैं. आज हम...</excerpt>
<content><p><strong>गांधीनगर</strong>: आज के समय में पालतू जानवरों के लिस्ट में अधिकतर लोग कुत्ता पालना पसंद करते हैं, इसलिए पालना पसंद करते हैं कि कुत्ता अन्य जानवरों की तुलना में सबसे ज्यादा वफादार होता हैं. अक्सर कुत्ते का अजीबोगरीब मामला देखने को मिल ही जाते हैं. आज हम कुछ ऐसे कुत्ते के बारे में आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जो वास्तव में करोड़पति हैं. यह कुत्ते विदेशी नहीं बल्कि भारतीय है जिसके नाम पर करोड़ों की संपत्ति है।</p>
<h3>क्या है पूरा मामला</h3>
<p>गुजरात के बनासकांठा के पालनपुर तालुका में देखे जाने वाले कुत्ते इतने अमीर है कि इनका कोई मुकाबला नहीं है। गांव वालों का कहना है कि सालों पहले राजशाही हुआ करती थी उस समय नवाबों का राजा होता था. लेकिन एक बार यहां के नवाबों ने गांव की जमीन गांव वाले के नाम पर लिख दी और गांव वालों ने जमीन को कुत्ते के नाम पर कर दिया था। इसलिए यहां के कुत्ते के नाप पर 20 बीघा से अधिक जमीन दर्ज है, वर्तमान समय में इनका कीमत 5 करोड़ से अधिक है।</p>
<h3>कुत्तों के लिए खास बर्तन</h3>
<p>हर साल इस जमीन को नीलाम करके किसानों को खेती करने के लिए दिया जाता है। इसमें पैदा होने वाले अनाज को बेचकर सारी रकम कुत्तों पर खर्च किया जाता है। ग्रामीणों ने एक विशेष स्थान बनाया है जहां आवारा कुत्तों को भोजन दिया जाता है। गांव में जानवरों को खाना बनाने और परोसने के लिए खास बर्तन खरीद कर रखे हैं।</p>
<p>इससे पहले जर्मनी के जिस अरबपति कुत्ते की खबर सोशल मीडिया पर तूफान मचा रही थी, वह पूरी तरह से फेक खबर थी जिसे एक मार्केटिंग स्ट्रेटजी के माध्यम से लोगों के बीच में फैलाया गया था. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नेटफ्लिक्स इस कुत्ते के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने वाले है जिसमें इसके तमाम पहलुओं को दिखाया जाएगा. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में साफ-साफ दिखाया जाएगा कि कैसे कुत्ते के अमीरी की खबर को लोगों के कान में भर दिया जाता है और लोग इस बात पर भरोसा भी कर लेते है।</p>
<p><a href="https://www.inkhabar.com/top-news/delhis-next-mayor-gujarat-elections-and-free-revadi-manish-sisodia-reveals-all-the-secrets"><strong>दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!</strong></a></p>
<p><a href="https://www.indianews.in/top-news/manoj-tiwari-in-india-news-manch/"><strong>India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार</strong></a></p>
</content>