<title>क्राइम: बारात में 2 बाउंसर भाइयों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, अफरा-तफरी के बाद दूल्हे के रिश्तेदार की मौत</title>
<link>https://www.inkhabar.com/national/crime-2-bouncer-brothers-fired-bullets-in-the-procession-the-grooms-relative-died-after-the-chaos%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%ae-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be/</link>
<pubDate>May 19, 2022, 6:26 pm</pubDate>
<image>wp-content/uploads/2022/05/Shooting.jpg</image>
<category>देश-प्रदेश</category>
<excerpt>जयपुर: अलवर जिले में रंजिश को लेकर फायरिंग का मामला सामने आ रहा है. बारात निकलने के समय दो भाइयों ने एक बाराती को पीट दिया. पुरानी रंजिश के चलते आरोपी दोनों भाइयों ने पहले तो हाथापाई की फिर मार पीट करने के बाद में हथियार निकालकर फायरिंग कर दी. ...</excerpt>
<content><p><strong>जयपुर:</strong> अलवर जिले में रंजिश को लेकर फायरिंग का मामला सामने आ रहा है. बारात निकलने के समय दो भाइयों ने एक बाराती को पीट दिया. पुरानी रंजिश के चलते आरोपी दोनों भाइयों ने पहले तो हाथापाई की फिर मार पीट करने के बाद में हथियार निकालकर फायरिंग कर दी.</p>
<p>इस फायरिंग में एक गोली दूल्हे के भाई को जा लगी और दूसरी उसके भतीजे को. दूल्हे के भतीजे के गोली सीने में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हंगामे में शादी के अन्य बाराती भी घायल हो गये. फायरिंग के बाद लोगों में भगदड़ मच गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाई मौके से फरार हो गये, लेकिन बारात में शामिल कुछ लोगों ने उनके हथियार छीन लिये. जिसके बाद हथियारों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.</p>
<p><img loading="lazy" decoding="async" src="https://www.inkhabar.com/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Image-2022-05-19-at-5.35.16-PM.jpeg" alt="" width="480" height="320" class="alignnone size-full wp-image-779277" srcset="https://www.inkhabar.com/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Image-2022-05-19-at-5.35.16-PM.jpeg 480w, https://www.inkhabar.com/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Image-2022-05-19-at-5.35.16-PM-300x200.jpeg 300w" sizes="auto, (max-width: 480px) 100vw, 480px" /></p>
<p>जानकारी के मुताबिक, वारदात बुधवार रात को हुई. ओमप्रकाश यादव ने बताया कि उनके भतीजे देवेंद्र यादव की शादी थी. बारात बस में आई थी. लेकिन दो भाई देवेंद्र और कलुआ अपनी बाइक से बारात में शामिल होने के लिये आये. रात के समय जैसे ही बारात की निकासी शुरू हुई तो देवेंद्र और कलुआ ने बारात में मौजूद मुकेश के साथ पुरानी रंजिश के चलते हाथापाई शुरू कर दी.</p>
<h2><strong>आरोपियों ने दी दूर रहने की धमकी</strong></h2>
<p>शामिल हुए बाकी बारातियों ने बीच बचाव कर उन लोगों को रोकने और समझाने की कोशिश की. लेकिन दोनों आरोपी भाइयों ने अन्य लोगों को दूर हटने की धमकी दी. इसी बीच बाराती समझाने में लगे हुए थे कि देवेंद्र और कलुआ ने एकदम से फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक गोली दूल्हे देवेंद्र के भतीजे आकाश यादव के सीने में लगी. दूसरी गोली दूल्हे के भाई सुनील के पैर में लगी. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. इसी दौरान देवेंद्र और कलुआ ने एक और फायर किया. इस गोली के छर्रे वहां मौजूद अन्य बारातियों के लगे.</p>
<h2><strong>बाउंसर हैं आरोपी दोनों भाई</strong></h2>
<p>वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि देवेंद्र और कलुआ बाउंसर हैं. वे अलवर में नौकरी करते हैं. घटना के बाद से गांव में हड़कंप का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.</p>
<h4>यह भी पढ़ें:</h4>
<h4 class="cas" data-id="https://www.inkhabar.com/national/new-delhi-city-ncr-why-increasing-cases-of-covid-19-are-scaring-the-people-of-delhi-and-ncr-including-all-states-of-india-jagran-special" data-title="Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं"><a href="https://www.inkhabar.com/national/new-delhi-city-ncr-why-increasing-cases-of-covid-19-are-scaring-the-people-of-delhi-and-ncr-including-all-states-of-india-jagran-special">Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं</a></h4>
<h4 class="tdb-title-text"><a href="https://indianews.in/ipl-2022/ipl-2022-playoff-matches/">IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल</a></h4>
</content>