‘मेला घूमना इस्लाम में हराम, बाहर ना निकले मुस्लिम बहन-बेटी’, जारी हुआ फरमान

नई दिल्लीः देशभर में नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश के रतलाम में गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसे लेकर शहर के सभी गरबा पंडालों में बैनर लगा दिए गए हैं। वहीं शहर के काजी अहमद अली ने मुस्लिम समुदाय […]

Advertisement
‘मेला घूमना इस्लाम में हराम, बाहर ना निकले मुस्लिम बहन-बेटी’, जारी हुआ फरमान

Neha Singh

  • October 6, 2024 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्लीः देशभर में नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश के रतलाम में गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसे लेकर शहर के सभी गरबा पंडालों में बैनर लगा दिए गए हैं। वहीं शहर के काजी अहमद अली ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए कहा कि मेले और बाजार जाना इस्लाम के खिलाफ है। अहमद अली ने इसे लेकर एक फरमान भी जारी किया है।

‘मेला घूमना इस्लाम में हराम’

फरमान में लिखा है, “मुस्लिमानों से अनुरोध है कि उम्मत के नौजवान, माँ, बहन और बेटियां नवरात्रि पर न तो मेले में जाएं और न ही गरबा देखने जाएं। हालात को देखते हुए अपने घरों में ही रहें। दीन-ए-इस्लाम में बाजार और मेले में जाना जायज नहीं है। इसलिए ऐसे गैर धार्मिक मामलों से सख्ती से बचना चाहिए।”

फरमान वायरल होने के बाद अली ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं वैसे भी बाहर नहीं निकलती हैं, क्योंकि इस्लाम में पर्दे का हुक्म है। आजकल का माहौल देखकर मुस्लिम युवाओं को नहीं जाना चाहिए। अभी माहौल गर्म है और लोगों के बयान भी आ रहे हैं। इसलिए मुसलमानों को घर पर ही रहकर नमाज पढ़ने और इबादत करने की सलाह दी गई है।

पुलिस अलर्ट मोड में

हिंदू संगठनों और गरबा आयोजन समिति ने इस बार निर्णय लिया है कि गैर हिंदुओं को गरबा पंडालों में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। गरबा के दौरान बॉलीवुड गाने भी नहीं बजाए जाएंगे। शराब पीकर आने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नवरात्रि को लेकर रतलाम पुलिस भी अलर्ट मोड पर है।

Also Read- नवरात्र में मचने वाला था बवाल, बाबा के पुलिस ने बचाई जान, आखिर चुप क्यों है योगी सरकार?

महिला का छुआ private part, यौन उत्पीड़न भी किया, फिर फलाइट में मचा बवाल, लोग हुए शर्मसार

Advertisement